Stocks to Watch: NBCC, Adani Enterprises, CG Power समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल, रखें रडार पर!
शेयर बाजार में आज कई कंपनियां खबरों के चलते फोकस में रहेंगी. कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं, तो कहीं अधिग्रहण, निवेश, नई नियुक्तियां और साइबर घटना जैसी अहम अपडेट सामने आई हैं. आइये एक-एक कर समझते हैं कि आज के ट्रेड में किन स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.
Stocks to Watch Today: बीते दिन, 19 नवंबर को बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. निफ्टी 26000 के ऊपर बंद हुआ था. सेंसेक्स 513 अंक की बढ़त के साथ 85,186 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 142 अंक की बढ़त रही, ये 26,052 के स्तर पर बंद हुआ था. अब देखना होगा कि क्या बाजार कल की तेजी को आज कंटीन्यू कर पाता है नहीं? इसके अलावा आज, कई शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों के रडार पर रहने वाले हैं.
NBCC (India)
NBCC को नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से 2,966.1 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ‘नई नागपुर’ के डेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के तहत मिला है. कंपनी के लिए यह ऑर्डर मजबूत ऑर्डर बुक का संकेत है.
Adani Enterprises – Jaiprakash Associates: रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी
Jaiprakash Associates के लिए CoC ने Adani Enterprises के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. Adani Enterprises को 19 नवम्बर को रिजोल्यूशन प्रोफेशनल से LOI भी मिल गया है. इसका असर आज दोनों स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
JK Tyre & Industries
कंपनी की सब्सिडियरी JK Tornel ने Cavendish Industries में अपनी 40 लाख शेयरों की हिस्सेदारी SMMS Trust को 130.64 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई है. शेयर बिकने के बावजूद Cavendish Industries कंपनी की सब्सिडियरी बनी रहेगी.
Info Edge (India)
चिंतन ठक्कर 19 नवम्बर से कंपनी के Whole-time Director और CFO पद से हट गए हैं. 20 नवम्बर से Ambarish Raghuvanshi अंतरिम CFO की भूमिका निभाएंगे, जब तक कि नया CFO नियुक्त न किया जाए.
Medi Assist Healthcare Services
कंपनी की सब्सिडियरी Paramount Health Services & Insurance TPA साइबर सुरक्षा घटना की चपेट में आई थी, लेकिन सभी सिस्टम अब पूरी तरह बहाल कर दिए गए हैं. बिजनेस सामान्य रूप से चल रहा है और अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
CG Power
कंपनी को आयकर विभाग से 365.37 करोड़ रुपये की डिमांड नोटिस मिली है. कंपनी इन डिसअलाउंसमेंट्स के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी में है. इससे स्टॉक में उतार-चढाव दिख सकता है.
Godawari Power & Ispat
कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Godawari New Energy में 124.95 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह रकम बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (10 GWh क्षमता) लगाने के लिए कैपेक्स और वर्किंग कैपिटल में इस्तेमाल होगी.
Reliance Power
कंपनी के बोर्ड ने एक नई BOM बनाने का फैसला किया है, जिसमें CEO, KMPs और सीनियर बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे. इसका मकसद बेहतर गवर्नेंस और तेज फैसले लेना है.
Mahindra Holidays & Resorts
कंपनी ने leisure hospitality बिजनेस में कदम रखा है और Mahindra Signature Resorts नाम से नया ब्रांड लॉन्च किया है. FY30 तक इसकी क्षमता 2,000 कीज तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
SpiceJet
कंपनी ने 83,34,091 इक्विटी शेयर 42.32 रुपये प्रति शेयर की दर से GASL Aviation Holdings को बकाये चुकाने के बदले जारी किए हैं. इससे कैशफ्लो और बैलेंस शीट पर असर हो सकता है.
Jyoti CNC Automation
कंपनी की सब्सिडियरी Huron Graffenstanden SAS ने फ्रांस में अपने मौजूदा कैंपस में नई प्रोडक्शन सुविधा शुरू कर दी है. यह कदम यूरोपीय बाजार में विस्तार की दिशा में अहम है.
NTPC Green Energy
NTPC Green Energy और Singareni Collieries ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास पर सहयोग के लिए एक MoU साइन किया है. इससे NTPC Green की ग्रीन एनर्जी की क्षमता और मजबूत होगी.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में FII की तगड़ी एंट्री! 55 लाख शेयरों की फ्रेश खरीदारी, कीमत ₹50 से भी कम
UFO Moviez
कंपनी ने Miraj Cinemas के साथ रणनीतिक गठजोड़ किया है, जिसके तहत Miraj के 239 स्क्रीन पर एक्सक्लूसिव विज्ञापन अधिकार UFO Moviez को मिलेंगे. सहयोग के बाद कंपनी का एड नेटवर्क 4,000 स्क्रीन से भी अधिक हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Groww में 93% मुनाफे के बीच फंसी डिलीवरी, 44 करोड़ शेयरों के मुकाबले 61 करोड़ का झोल, फिर हुई नीलामी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
18 पैसे से ₹32 के पार पहुंचा ये छुटकू स्टॉक, अब NHAI से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, दे चुका है 17000% तक रिटर्न
1300% रिटर्न वाला स्टॉक फिर रडार पर! अडानी ग्रुप से बड़ी डील, 42% डिस्काउंट पर खरीदारी का मौका
लॉक-इन पीरियड खत्म होने से हलचल शुरू! इन 4 शेयरों में बढ़ेगा प्रेशर, कई स्टॉक्स IPO प्राइस से नीचे कर रहे ट्रेड
