तिमाही नतीजों के बाद Eternal के शेयरों में क्‍या हो स्‍ट्रेटजी? MOSL ने बताया क्‍या करें निवेशक- BUY, SELL या HOLD

तिमाही नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल सिक्‍योरिटीज ने Eternal के शेयरों का टारगेट प्राइस बताया है, साथ ही कंपनी के आउटलुक के बारे में जानकारी दी है. Blinkit की बढ़ती लोकप्रियता और डिजिटल खरीदारी की आदतों के चलते, कंपनी आने वाले वर्षों में बड़ा खिलाड़ी बन सकती है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में जानते हैं.

Eternal शेयर प्राइस टारगेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

Eternal Share Price Target: हाल में ही Eternal ( Zomato ) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी ने 58 अरब रुपये की कमाई दर्ज की, जो पिछली तिमाही से 8 फीसदी ज्यादा है. इस बढ़त का बड़ा हिस्सा Blinkit से आया हैइन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इसके कई सारे पहलुओं के बारे में चर्चा की है. साथ ही बताया है कि इसके शेयर का भाव कहां तक जा सकता है.

Blinkit की ग्रोथ ने किया लीड

Blinkit ने इस तिमाही में 134 फीसदी सालाना और 20 फीसदी तिमाही आधार पर ग्रोथ दिखाई. इसका मतलब है कि लोग तेजी से ऑनलाइन किराना और फूड डिलीवरी की तरफ बढ़ रहे हैं. खास बात ये है कि सिर्फ Blinkit ही नहीं, Eternal का पूरा फूड डिलीवरी बिजनेस भी 16 फीसदी सालाना की दर से बढ़ा है.

मुनाफे में गिरावट

कमाई में तेजी रही, लेकिन मुनाफा यानी प्रॉफिट में बड़ी गिरावट आई. नेट प्रॉफिट 360 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 78 फीसदी कम है. इसका मुख्य कारण है कंपनी द्वारा नए डार्क स्टोर खोलना और ग्राहकों को जोड़ने के लिए किया गया भारी निवेश. यानी फिलहाल कंपनी खर्च ज्यादा कर रही है ताकि भविष्य में बड़ा मुनाफा कमा सके.

आने वाले समय में Eternal का आउटलुक

कितना जा सकता है Eternal का भाव?

मोतीलाल ओसवाल ने Eternal के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दिया है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 260 रुपये बताया है. इसकी वजह है Blinkit का विस्तार, Eternal की मजबूत मार्केट स्थिति और लॉन्ग टर्म में ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी में उसकी पकड़.

2 मई 2025 ( 12:18 बजे) तक कंपनी के शेयर 234.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?

Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली