दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रावल की एंट्री से रॉकेट बना यह सोलर स्टॉक, खरीद डाले इतने शेयर; जानें- फंडामेंटल
Solarium Green Energy Share: 2018 में स्थापित सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) एक व्यापक सोलर एनर्जी प्रोवाइडर के रूप में काम करती है. कंपनी ने लगभग 5,996 किलोवाट की कुल क्षमता और लगभग 18.78 करोड़ रुपये के कुल वैल्यू वाली रूफटॉप सौर पीवी प्रोजेक्ट के लिए नोटिफिकेशन ऑफ अवॉर्ड (एनओए) भी प्राप्त की है.

Solarium Green Energy Share: सोलारियम ग्रीन एनर्जी के शेयर में शुक्रवार 10 अक्टूबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. इस सोलर कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 9.1 फीसदी बढ़कर 360 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 329.85 रुपये प्रति शेयर था. इस तरह वॉल्यूम में 5 गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शेयर में आई तेजी के पीछे मुकुल अग्रवाल की एंट्री है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल द्वारा नए सिरे से प्रवेश करने और सितंबर 2025 तक कंपनी में 6,00,000 शेयर या 2.88 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के चलते यह तेजी देखने को मिली है.
दोपहर 12:05 बजे सोलारियम ग्रीन एनर्जी का शेयर 8.35 फीसदी की तेजी के साथ 357.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
कंपनी ने लगभग 5,996 किलोवाट की कुल क्षमता और लगभग 18.78 करोड़ रुपये के कुल वैल्यू वाली रूफटॉप सौर पीवी प्रोजेक्ट के लिए नोटिफिकेशन ऑफ अवॉर्ड (एनओए) भी प्राप्त की है, जिससे इस सेक्टर में इसकी उपस्थिति मजबूत हुई है.
सबसे बड़ा टेंडर
सबसे बड़ा टेंडर, जिसकी कीमत लगभग 17.44 करोड़ रुपये है, महाराष्ट्र के गेल-रायगढ़ में 5,546 किलोवाट क्षमता की परियोजना के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (NVVN) को दिया गया, जबकि शेष क्षमता कई राज्यों में गेल के अलग-अल प्लांट पर स्थित छोटी परियोजनाओं में वितरित की गई. ये ठेके, जो ईपीसी के लिए सिंगल रेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत है, जिनमें सप्लाई, सर्विस और 5-वर्षीय ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं.
क्या करती है कंपनी?
2018 में स्थापित सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) एक व्यापक सोलर एनर्जी प्रोवाइडर के रूप में काम करती है. यह सोलर एनर्जी प्लांट की पूरी लाइफ सायकिल, डिजाइन और खरीद से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, कमीशनिंग और चल रहे ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस (O&M) तक, के लिए टर्नकी सॉल्यूशन प्रदान करती है. रेसिडेंशियल, कमर्शियल, औद्योगिक और सरकारी क्षेत्रों में फैले अलग-अलग ग्राहकों को सर्विस देते हुए, SGEL आवश्यक सोलर कंपोनेंट्स जैसे PV मॉड्यूल, इनवर्टर और मीटर का वितरण भी करती है.
वैल्यूएशन
स्क्रीनर के अनुसार, कंपनी का P/E रेश्यो 41.4 है, जो दर्शाता है कि शेयर महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड हो रहा है. बुक वैल्यू 67.8 रुपये की तुलना में शेयर 370 रुपये पर है, यानी P/B रेश्यो लगभग 5.45 है. यह बताता है कि मार्केट कंपनी को काफी प्रीमियम दे रहा है.
रिटर्न मेट्रिक्स
ROE (23 फीसदी) और ROCE (20.1 फीसदी) मजबूत नजर आ रहा है. इसका मतलब कि कंपनी अपनी पूंजी पर अच्छा रिटर्न कमा रही है. इससे पता चलता है कि मैनेजमेंट एफिशिएंट है और व्यवसाय अच्छी तरह चल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयरों ने किया सरप्राइज, 7 फीसदी से ज्यादा उछला; जानें क्या है ट्रिगर

Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक ने दिया ऐसा रिएक्शन; 1600 फीसदी उछला है शेयर

इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव… रोशन हो जाएगी आपकी दिवाली, एक्सिस डायरेक्ट ने दिया जोरदार टारगेट
