रिलायंस का प्रोजेक्ट पूरा होते ही इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में 592% उछला है शेयर

कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रोजेक्ट पूरा होने की घोषणा की. इसके बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 1,304.75 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गया.

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में बंपर तेजी. Image Credit: Getty image

Bharat Global Developers share: रिलयांस इंडस्ट्रीज से मिले 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में आज के कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा है. कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रोजेक्ट पूरा होने की घोषणा की. इसके बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स का मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 1,304.75 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गया.

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने कहा कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 120 करोड़ रुपये के फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है. FCC यूनिट रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनरी ऑरेशन का अहम कॉम्पोनेंट है.

कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हम अपने हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि कंपनी अपने ग्रोथ के ट्रैक पर फोकस कर रही है. कंपनी के पास 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का मजबूत ऑर्डर बुक है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा एग्रो, मैककेन इंडिया से महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. साथ ही दुबई स्थित सब्सिडियरी कंपनी के जरिए इंटरनेशनल ऑर्डर भी कंपनी के पास हैं.

शेयर का जोरदार प्रदर्शन

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर का प्रदर्शन जोरदार रहा है. इसके शेयर की कीमत में एक सप्ताह में 20 फीसदी से अधिक बढ़ी है. पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में 592 फीसदी की तेजी आई है. YTD पर भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत में 2,244.99 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में स्टॉक प्राइस में 2,699.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

शेयर मार्केट में गिरावट

सुबह 10:50 बजे भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर 1,304.75 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैप 13,211 करोड़ रुपये के आसपास है.शेयर मार्केट में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 830 अंक या 1 फीसदी की गिरावट के साथ 80,918 पर था और निफ्टी 254 अंक की गिरावट के साथ 24,414 पर था. लगभग 1,502 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, 1,822 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. एचडीएफसी बैंक, आरआईएल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

डिस्क्लेमर– मनी9 लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है.