भाव 200 रुपये से कम, कंपनी को रेलवे से मिला 568 करोड़ का ऑर्डर; मंगलवार को फोकस में रहेंगे शेयर
मल्टीबैगर स्टॉक जिसका भाव 200 रुपये से भी कम है. उस कंपनी को रेलवे से 568 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को रेलवे की ओर से मिले काम को 30 महीने के अंदर पूरा करना होगा. इससे इतर, कंपनी ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है.

Ashoka Buildcon bags order from Railway: भारतीय शेयर बाजार की स्थिति अब थोड़ी बेहतर हुई है. आखिरी कारोबारी सत्र यानी पिछले शुक्रवार को स्टॉक मार्केट हरे रंग के साथ बंद हुआ. इसके लिए काफी हद तक ट्रंप की ओर से 90 दिनों के लिए टैरिफ पर लगाए गए पॉज के नतीजे के तौर पर देखा जा रहा है. इसी के साथ कंपनियों के ग्राफ भी हरे रंग में आ रहे हैं. उसी तर्ज पर मल्टीबैगर कंपनी के स्टॉक मंगलवार को फोकस में रह सकते हैं. दरअसल अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को रेलवे की ओर से काफी बड़ा ऑर्डर मिलने जा रहा है. कंपनी ने शनिवार, 12 अप्रैल को फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि सेंट्रल रेलवे की तरफ से मंगाई गई एक बोली के लिए कंपनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है.
कंपनी ने क्या कहा?
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है. प्रोजेक्ट की कुल कीमत 568.86 करोड़ रुपये है. हालांकि इसमें जीएसटी शामिल नहीं है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को छोटे, बड़े ब्रिज जैसे कई दूसरे काम मिले हैं. कंपनी को दिया गया काम 30 महीने के अंदर पूरा करना होगा. BSE के वेबसाइट पर दी जानकारी की मानें तो कंपनी के शेयर 2018 में एक्स बोनस ट्रेड किए थे. उस वक्त कंपनी ने 2 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर दिया था. इससे इतर, इस साल कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 0.80 रुपये का डिविडेंड भी दिया है.
क्या है शेयरों का प्रदर्शन?
कंपनी के शेयर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को 186.49 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 महीने में 31.35 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं ग्राफ को बढ़ाकर 6 महीने करें तो इसमें नेगेटिव रिटर्न घट कर 30.15 फीसदी हो जाता है. हालांकि पिछले 1 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 4.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान निवेश किए गए निवेशकों को प्रति शेयर 7.29 रुपये का मुनाफा हुआ है. वहीं हफ्ते भर के दौरान रिटर्न बढ़कर 8.61 फीसदी हो जाता है. चूंकि सोमवार, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण भारतीय बाजार बंद रहेगा, 15 यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में हरकत देखने को मिल सकती है.
Latest Stories

Market Outlook 23 Oct: नए शिखर की ओर निफ्टी, US के साथ ट्रेड डील के संकेत से Gift Nifty 1.5% चढ़ा, क्या हो F&O ट्रेडर्स की रणनीति?

Asian Paints से Adani Enterprises तक, P/E के हिसाब से औसत से सस्ते हैं ये 5 लार्ज-कैप स्टॉक; आपकी नजर पड़ी क्या?

अमेरिका से टैरिफ पर बन गई बात तो चमक जाएगी इन 3 कंपनियों की किस्मत, शेयरों पर रखें नजर, जानें कितना है USA से धंधा
