5 साल में 38280% का रिटर्न, अब इस अपडेट से गोली की तरह भागा शेयर, विदेशी निवेशकों ने खूब लगाए पैसे
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में निवेशकों को झोलीभर रिटर्न दिया है. अब इस शेयर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद शेयर रॉकेट बन चुका है. एक सबसे अहम बात ये है कि इसमें विदेशी निवेशकों ने भर-भर के पैसा लगाया हुआ है. साथ ही, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.

Hazoor Multi Projects Share Price: सोमवार को बाजार में दबाव देखने को मिला, लेकिन Hazoor Multi Projects के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 16 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. कारोबार के दौरान इसमें 50 लाख से ज्यादा का लेन-देन हुआ. हालांकि शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 27 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. एक सबसे अहम बात ये है कि इसमें विदेशी निवेशकों ने भर-भर के पैसा लगाया हुआ है. साथ ही कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है.
क्या है तेजी के पीछे की वजह?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसे Apollo Green Energy से 200 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट GSECL के RE सोलर पार्क, खवड़ा, गुजरात में लगाया जाएगा. यह एक EPC कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं. प्रोजेक्ट की कुल लागत 913 करोड़ रुपये है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करना है.

इसे भी पढ़ें- नहीं देखा होगा ऐसा शेयर, केवल डिविडेंड ने 1 लाख को बना दिया ₹19700000, कंपाउंडिंग का दिखा जादू
बिजनेस विस्तार की योजना
कंपनी ने 3 जुलाई को एक और बड़ा कदम उठाया. Hazoor Multi Projects ने Vyom Hydrocarbon में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.
इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी अब अपने कारोबार को तेल और गैस, माइनिंग, ड्रिलिंग, कंसल्टिंग और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे सेक्टर्स में भी फैलाने की योजना बना रही है.
Hazoor Multi Projects के शेयरों का हाल

सोमवार ( 12:30 ) बजे तक कंपनी के शेयर 16 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 46.18 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- फिलहाल शेयर अपने हाई से करीब 27 फीसदी नीचे और लो से 44 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
- बीते एक महीने में शेयर ने 2 फीसदी की तेजी दिखाई है.
- एक साल में शेयर ने 37 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 32 रुपये का लो और 63.90 का हाई बनाया है.
- शेयर का डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.43 है.
- विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी 19.72 फीसदी की है.
- वहीं, 5 साल में शेयर ने 38,280 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- जुलाई 2020 में शेयर 0.12 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा
