इन 10 स्टॉक ने एक साल में दिया बंपर रिटर्न, एक लाख बन गए 2.23 लाख, लिस्ट कर देगी हैरान
वैश्विक अनिश्चितता और ट्रंप टैरिफ के दबाव के बीच भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट झेल रहा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद, कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन कर निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. इन मल्टीबैगर शेयरों में APOLLO, AXISCADES और FORCEMOT जैसे स्टॉक शामिल हैं, जिन्होंने एक साल में ही 200% से अधिक का रिटर्न दिया है.

Multibagger stocks: वैश्विक अनिश्चित्ता और ट्रंप टैरिफ का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों में दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार भी पिछले 6 कारोबारी दिन से लाल निशान में ही बंद हो रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से दलाल स्ट्रीट और भी दबाव महसूस कर रहा है. इन परिस्थितियों में भी कुछ ऐसे स्टॉक हैं, जो निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में उन 10 मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताया गया है, जिसने एक साल में निवेशकों का पैसा दो गुना तक कर दिया है. इसमें APOLLO, AXISCADES, ASMTEC, FORCEMOT और JSWHL जैसे शेयर शामिल हैं.
Apollo Micro Systems Ltd (APOLLO)
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने निवेशकों को 1 साल में 223.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर आपने इस स्टॉक में एक साल पहले 100000 रुपये निवेश किए होते तो आज यह बढ़कर 2,23,060 रुपये हो गया होता. यह दोगुने से भी अधिक है.

इस कंपनी का शेयर की मौजूदा कीमत 336.75 रुपये है. पिछले 3 साल में कंपनी 1985 फीसदी और 5 साल में 2736 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
Axiscades Technologies Ltd
एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भी एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस कंपनी ने 1 साल में लगभग 186 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा बढ़कर 185760 रुपये हो गया होगा.

एक्सिसकेड्स का शेयर 1653 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले 3 साल में 879 फीसदी और 5 साल में 2909 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है.
ASM Technologies Ltd
एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने एक साल में लगभग 153 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये बढ़कर 1,52,920 रुपये हो गए हैं. यानी 1.5 गुना का रिटर्न.

अभी कंपनी का शेयर बाजार में 4249.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 3 साल में इन्वेस्टर को 691.81 और 5 साल में 5353 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Force Motors Ltd
फोर्स मोटर्स ने निवेशकों को 1 साल में 126 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये बढ़कर 1 लाख 26 हजार से अधिक हो गया है. यह 17017.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. निवेशकों को पिछले 3 साल में 1251.65 फीसदी और 5 साल में 1458.90 फीसदी रिटर्न मिला है.

Shaily Engineering Plastics Ltd
इस मल्टीबैगर स्टॉक से निवेशकों को पिछले 1 साल में 120 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है. अगर 29 सितंबर 2024 को कोई निवेशक इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किए होंगे तो आज उन्हें 120480 रुपये का रिटर्न मिला होगा.

कंपनी 2241.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते 3 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक से 493 फीसदी और 5 साल में 1647.65 फीसदी का रिटर्न मिला है.
Gabriel India Ltd (GABRIEL)
पिछले 1 साल में निवेशक को 137 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है. कंपनी अभी 1233.40 रुपये पर कारोबार कर रही है. बीते तीन साल में 718.80 और 5 साल में 1057.59 फीसदी का रिटर्न मिला है.

Cartrade Tech Ltd
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को बीते 1 साल में 158.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी कंपनी बाजार में 2485 रुपये पर कारोबार कर रहा है. तीन साल में निवेशकों को 305 फीसदी का रिटर्न मिला, जबकि 5 साल में रिटर्न 55.15 फीसदी रहा.

Cupid Ltd
क्यूपिड लिमिटेड ने 1 साल में 161.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी अभी बाजार में 217.40 रुपये पर कारोबार कर रही है. बीते तीन साल में निवेशकों को 1708.81 और 5 साल में 1794.65 फीसदी का रिटर्न मिला है.

JSW Holdings Ltd
जेएसडब्लू हॉल्डिंग लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसने 102 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 29 सितंबर को कंपनी 17,900 रुपये पर कारोबार कर रही है.

इस कंपनी ने 3 साल में 322.49 और 5 साल में 700 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Banco Products (India) Ltd
बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने 1 साल में 155.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये के निवेश पर 1 लाख 55 हजार रुपये का रिटर्न मिला है.

कंपनी अभी 853.75 रुपये पर कारोबार कर रही है. पिछले 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 817.02 फीसदी और 5 साल में 1806.56 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Latest Stories

रॉकेट बने फार्मा कंपनियों के शेयर, वॉकहार्ट का स्टॉक 10 फीसदी उछला; ल्यूपिन-सिप्ला से लेकर बायोकॉन तक में तेजी

डिविडेंड और बोनस के ऐलान से गोली की तरह भागा ये छुटकू शेयर, कीमत 10 रुपये से भी कम, 21 अक्टूबर पर टिकी निगाहें

Paytm के शेयर करेंगे मालामाल, Ventura ने लगाया दांव, कहा- आएगी 84 फीसदी की तेजी!

जापान से मिले कॉन्ट्रैक्ट से उछल पड़े Azad Engineering के शेयर, ऑर्डर बुक मजबूत, जानें- कितने करोड़ की हुई डील



