इस नवरत्न PSU को मिला इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट, भारी डिस्काउंट पर शेयर, दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी का मार्केट कैप 10,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक 7,197 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है, जो आने वाले सालों के लिए मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी दिखाती है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 265.30 रुपये से करीब 25 प्रतिशत ऊपर है और पिछले 3 साल में 182 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
सरकारी टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी RailTel Corporation एक बार फिर खबरों में है. रेलवे से जुड़ी डिजिटल सेवाओं से आगे बढ़ते हुए कंपनी अब दूसरे सरकारी मंत्रालयों के लिए भी लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल कर रही है. इसी कड़ी में RailTel को विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से 144 करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत कंपनी 2,000 एआई-इनेबल्ड लैपटॉप्स की सप्लाई करेगी. यह शेयर अपने एक साल के हाई से भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.
RailTel को MEA से मिला 144 करोड़ रुपये का एआई लैपटॉप प्रोजेक्ट
RailTel Corporation ने एक्सचेंज को बताया कि उसे MEA से 2,000 AI-enabled लैपटॉप्स की सप्लाई और सर्विसिंग के लिए Letter of Acceptance (LoA) मिला है. इस प्रोजेक्ट में RailTel को Project Implementing Agency (PIA) की भूमिका दी गई है. कुल ऑर्डर वैल्यू 14,40,41,500 रुपये (लगभग 1.72 मिलियन USD) है और पूरा प्रोजेक्ट 4 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा. यह ऑर्डर अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में आता है, जिससे RailTel की ग्लोबल उपस्थिति और सरकारी टेक साझेदारी मजबूत होती है.
रेलवे से आगे बढ़कर मल्टी-मिनिस्ट्री टेक पार्टनर
यह कॉन्ट्रैक्ट RailTel की बढ़ती तकनीकी क्षमता और आईटी इंफ्रा सेक्टर में बढ़ते दबदबे को दिखाता है. रेलवे मंत्रालय के बाहर भी कंपनी लगातार नए प्रोजेक्ट्स हासिल कर रही है, जिससे उसका बिजनेस मॉडल और ऑर्डर बुक दोनों तेजी से मजबूत हो रहे हैं.
देश की प्रमुख नवरत्न टेलीकॉम PSU
RailTel Corporation of India Ltd (RCIL), जो साल 2000 में बनी थी, सरकार की नवरत्न PSU है और देशभर में ब्रॉडबैंड, VPN, डेटा सेंटर और अन्य टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का फाइबर नेटवर्क 61,000 किलोमीटर से ज्यादा और 6,000 से अधिक स्टेशनों को कवर करता है, जिससे यह देश की 70 फीसदी आबादी तक पहुंच बनाती है.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
शेयर और वैल्यूएशन: 52 हफ्ते के हाई से 33 फीसदी नीचे
8 दिसंबर के ट्रेड में RailTel का शेयर 5.19 फीसदी गिरकर 317 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 10,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक 7,197 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है, जो आने वाले सालों के लिए मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी दिखाती है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो 265.30 रुपये से करीब 25 प्रतिशत ऊपर है और पिछले 3 साल में 182 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट का दौर, अडानी- KPI-शक्ति पंप सभी टूटे; जानें इनसाइड स्टोरी
गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, सभी इंडेक्स में बिकवाली; गिरते मार्केट में Physicswallah बना हीरो
ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
