इस साल निफ्टी 50 ने दिया 8.59% रिटर्न, जानें कैसा रहा सेक्टर प्रदर्शन, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने जारी की रिपोर्ट

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में निफ्टी 50 ने 1.87% की बढ़त दर्ज की और सालाना रिटर्न 8.59% रहा. मिडकैप और ब्रॉडर मार्केट मजबूत रहे जबकि स्मॉल व माइक्रोकैप दबाव में रहे. इसके अलावा डिफेंस, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर ने सालाना आधार पर बेहतर प्रदर्शन किया.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: canva

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की ग्लोबल मार्केट स्नैपशॉट रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2025 में भारतीय शेयर बाजार ने मिलाजुला लेकिन संतुलित प्रदर्शन दर्ज किया. बेंचमार्क निफ्टी 50 ने नवंबर में 1.87% की मजबूती दिखाई, जबकि सालाना आधार पर इसका रिटर्न 8.59% रहा. वहीं, निफ्टी मिडकैप 150 ने भी 1.59% की बढ़त के साथ निवेशकों को राहत दी. रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में CPI महंगाई 0.25% पर नियंत्रित रही. भारत में PMI 59.9 और GST कलेक्शन ₹1.7 लाख करोड़ रहा जो घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती दर्शाता है. वहीं अमेरिका में महंगाई 3% पर रही और विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिले.

निफ्टी मिडकैप का प्रदर्शन

रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी मिडकैप 150 ने पिछले 3 महीने, 6 महीने और 1 साल में क्रमशः 7.93%, 6.01% और 7.12% का रिटर्न दिया. इसकी तुलना में निफ्टी 50 ने इन्हीं अवधियों में 7.27%, 5.87% और 8.59% का बेहतर प्रदर्शन किया.

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के अनुसार, ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन भी संतुलित रहा. नवंबर में निफ्टी 500 ने 0.94% की बढ़त दर्ज की. लार्ज और मिडकैप शेयरों में 1–2% तक की मजबूती दिखी, जबकि स्मॉलकैप में 1–3% तक का करेक्शन देखा गया. निफ्टी 500 ने पिछले 3 महीने, 6 महीने और 1 साल में क्रमशः 6.55%, 4.96% और 5.94% का सकारात्मक रिटर्न दिया. निफ्टी स्मॉलकैप 250 में कमजोरी देखने को मिली. यह इंडेक्स नवंबर में 3.36% टूट गया, जबकि 3 महीने में 1.37% की हल्की बढ़त रही. 6 महीने और 1 साल की अवधि में इंडेक्स क्रमशः 0.60% और 5.55% गिरा. इसी तरह, निफ्टी माइक्रोकैप 250 नवंबर में 2.83% फिसला और लंबी अवधि में भी दबाव में रहा. निफ्टी नेक्स्ट 50 ने नवंबर में 0.98% की गिरावट दर्ज की, हालांकि 3 और 6 महीने की अवधि में इसमें क्रमशः 5.16% और 3.56% की बढ़त रही.

Index30-Nov-251M (%)3M (%)6M (%)1Y (%)
Nifty 5026,202.951.877.275.878.59
Nifty Next 5069,137.45-0.985.163.56-2.25
Nifty Midcap 15022,395.401.597.936.017.12
Nifty Smallcap 25016,732.60-3.361.37-0.60-5.55
Nifty Microcap 25023,114.50-2.830.51-1.58-7.97
Nifty 50023,933.200.946.554.965.94

सेक्टर प्रदर्शन

सालाना आधार पर डिफेंस सेक्टर सबसे आगे रहा, जिसने 19.43% का शानदार रिटर्न दिया। इसके बाद ऑटो (18.85%), बैंकिंग (14.79%) और मेटल (13.94%) रहे. वहीं रियल्टी सेक्टर नवंबर में 4.69% और सालाना आधार पर 11.47% फिसल गया.

Equity – Sector / IndustryIndex Level1M (%)3M (%)6M (%)1Y (%)
Auto27,774.603.6011.2719.0718.85
Bank59,752.703.4211.367.1814.79
Consumer Durables37,881.60-1.90-1.841.40-5.70
Energy35,548.30-2.015.68-0.92-5.16
FMCG55,595.80-1.09-0.970.57-4.05
Healthcare15,031.252.304.758.216.40
IT37,405.504.746.320.22-13.31
Metal10,293.05-3.0112.4311.9613.94
Realty903.15-4.693.72-4.87-11.47
Defence8,009.85-1.548.09-7.7819.43

कमोडिटी बाजार

कमोडिटी बाजार में सेफ हेवन एसेट्स चमके. नवंबर में सोना 4.48% और चांदी 10.11% चढ़ी. सालाना आधार पर सोना 58% और चांदी 75% से अधिक मजबूत रही, जबकि कच्चा तेल दबाव में रहा.