6 महीनों में 900% तक रिटर्न, इन स्मॉलकैप स्टॉक्स ने बदल दी निवेशकों की किस्मत; आपकी नजर पड़ी क्या?
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 महीनों के दौरान कुछ स्मॉल और माइक्रो कैप स्टॉक्स ने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. मजबूत तेजी, सेक्टर स्तर पर बढ़ती मांग और कंपनी स्तर पर आए बदलावों के चलते कई शेयरों ने 500 फीसदी से लेकर 900 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह ट्रेंड बताता है कि निवेशकों की पूंजी उभरते बिजनेस मॉडल्स और हाई ग्रोथ सेक्टर्स की ओर तेजी से बढ़ रही है.
Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 महीनों के दौरान कुछ चुनिंदा स्मॉल और माइक्रो-कैप कंपनियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने निवेशकों को चौंका दिया है. मजबूत तेजी, सेक्टर में बढ़ती मांग और कंपनी स्तर पर आए बदलावों के चलते इन स्टॉक्स ने 500 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इनमें से कुछ स्टॉक्स ने तो 900 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है. इन शानदार रिटर्न ने न सिर्फ बाजार का ध्यान खींचा है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि कैपिटल किन उभरते बिजनेस मॉडल्स और सेक्टर्स की ओर बढ़ रही है.
SMT Engineering Limited
करीब 266 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली SMT Engineering Limited के शेयर शुक्रवार को 2 फीसदी बढ़कर 160.85 रुपये पर पहुंच गए. इस स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में 916.11 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा है और 5 साल में यह 2,449.13 फीसदी, जबकि 1 साल में 1,549.74 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग, प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े कारोबार में सक्रिय है.
Covance Softsol Limited
204 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली Covance Softsol Limited ने भी निवेशकों को मालामाल किया है. इस स्टॉक ने 6 महीनों में 623.04 फीसदी और 1 साल में 1,860.20 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी आईटी सर्विसेज, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित बिजनेस प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन में काम करती है.
Swadeshi Industries & Leasing Limited
Swadeshi Industries & Leasing Limited ने 6 महीनों में 706.61 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 158 करोड़ रुपये है. यह कंपनी प्रिजर्वेटिव-फ्री ग्रोसरी प्रोडक्ट्स, कॉपर ट्रेडिंग और एमएसएमई पार्क डेवलपमेंट जैसे सेगमेंट्स में काम करती है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.99 फीसदी बढ़कर 146.40 रुपये पर पहुंच गया.
iStreet Network Limited
आईटी और फिनटेक सॉल्यूशंस देने वाली iStreet Network Limited ने 6 महीनों में 861.82 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है, हालांकि तिमाही मुनाफे में गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद बाजार ने इसके ग्रोथ पोटेंशियल को काफी सकारात्मक रूप में लिया है. शुक्रवार को इसका शेयर 2.99 फीसदी गिरकर 49.63 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: ₹52228 करोड़ का लोन, फिर भी है जीरो NPA, अशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले इस NBFC स्टॉक ने दिया 16626% रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.