ओला इलेक्ट्रिक को IPO फंड रिअलॉकेशन के लिए शेयरहोल्डर से मिली मंजूरी, जानें- पैसा कहां खर्च करेगी कंपनी
Ola Electric AGM: बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी ने 2024 में मार्केट में लिस्ट होने के बाद अपनी पहली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की थी. बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि 99 फीसदी शेयरधारकों ने आईपीओ से प्राप्त राशि के रिअलॉकेशन के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी गिरावट जारी रखी.

Ola Electric AGM: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए जुटाए गए पैसों के रिअलॉकेशन के लिए शेयरहोल्डर से मंजूरी मिल गई है. बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी ने 2024 में मार्केट में लिस्ट होने के बाद अपनी पहली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित की थी. बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि 99 फीसदी शेयरधारकों ने आईपीओ से प्राप्त राशि के रिअलॉकेशन के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जिससे उसके शॉर्ट टर्म की ऑर्गेनिक ग्रोथ कैपिटल की जरूरतें पूरी तरह से पूरी हो जाएंगी.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
विस्तार के अगले चरण को गति देने के लिए, ओला इलेक्ट्रिक ने ऑर्गेनिक ग्रोथ पहल, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और ऋण चुकौती के लिए फंड का रिअलॉकेशन किया है. रिवीजन के बाद, राशि रिसर्ट एंड डेवलपमेंट के लिए 1,049 करोड़ रुपये, ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 901 करोड़ रुपये, लोन चुकाने/पूर्व भुगतान के लिए 395 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 248 करोड़ रुपये है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपने एक इवेंट में भारत की एनर्जी और मोबिलिटी संप्रभुता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
शेयरों में गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी गिरावट जारी रखी और 3.38 फीसदी गिरकर 47.18 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई और एनएसई दोनों ने तेज कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों को सावधान करने के लिए शेयर को शॉर्ट टर्म अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) फ्रेमवर्क के तहत रखा है.
प्रमोटरों के पास हिस्सेदारी
2017 में स्थापित, ओला इलेक्ट्रिक अपनी ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी पैक, मोटर और फ्रेम जैसे प्रमुख कॉम्पोनेंट बनाती है. जून 2025 तक प्रमोटरों के पास इस इलेक्ट्रिक दोपहिया (E2W) निर्माता में 36.78 फीसदी हिस्सेदारी थी.
ओला का आईपीओ
कंपनी ने 6,145.56 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग आईपीओ जारी किया था, जिसमें 72.38 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू (कुल ₹5,500.06 करोड़) और 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था, जिसका कुल वैल्यू 2024 में 645.50 करोड़ रुपये थी. शेयर 9 अगस्त, 2024 को एनएसई और बीएसई दोनों पर क्रमशः 76 और 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ब्लॉक डील नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में SEBI, ऑर्डर साइज और प्राइस रेंज बढ़ाने पर विचार; 15 सितंबर तक स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

Cello World पर MNCL का बुलिश आउटलुक, शॉर्ट-टर्म में मार्जिन दबाव के बावजूद 35% तक भाग सकता है शेयर

इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, कहा 20 फीसदी उछलेगा शेयर; एक साल का दिया टार्गेट प्राइस
