दिवाली से पहले रॉकेट बना यह शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!
आज बाजार में बुल रैली देखी जा रही है. बाजार के साथ-साथ ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड 20 फीसदी की शानदार तेजी दिखा रहा है. आइए आपको इस शेयर से जुड़ी कुछ रोचक बात बताते हैं.

काफी दिन बाद आज बाजार में खरीदारी लौटती दिख रही है, बाजार के सभी सेक्टर झूम रहे हैं. साथ ही निवेशक भी. कई दिन बाद जाके उनका पोर्टफोलियो में कहीं ना कहीं हरा रंग दिख रहा होगा. इन सब के बीच एक ऐसा शेयर जिसने एक दिन में ही 20 फीसदी का मोटा मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं. इस शेयर का नाम ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Orient Electric Ltd : 20 फीसदी ऊपर चढ़ा शेयर
आज ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयरों में 20 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. शेयर का करेंट प्राइस फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 252 रुपये चल रहा है. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 9 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं इसने एक महीने में 5 फीसदी की तेजी दिखाई है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 189 रुपये का लो और 297.10 रुपये का हाई बनाया था. 31 जुलाई 2024 को हाई लगाने के बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही थी.
क्या है तेजी का कारण?
कंपनी ने बीते कारोबारी दिन अपने तिमाही नतीजे पेश किए. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने 16.4 फीसदी की सलाना रेवेन्यू में वृद्धि की. जिससे कंपनी 660 करोड़ रुपये की कमाई की है. EBITDA से पहले की आय में 72.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो साल-दर-साल (YoY) 35.7 करोड़ रुपये रही थी.
क्या करती है कंपनी?
ओरिएंट इलेक्ट्रिक भारत में अग्रणी उपभोक्ता विद्युत ब्रांडों में से एक है, जिसके पास पंखे, लाइटिंग, घरेलू उपकरण और स्विच-गियर जैसे तमाम घरेलू इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाती है. ओरिएंट इलेक्ट्रिक, सीके बिड़ला समूह का हिस्सा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

भाव 50रु से कम, LIC और SBI Life की हिस्सेदारी वाली NBFC कंपनी जुटाएगी फंड, 280 फीसदी का दिया रिटर्न

हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा

NSE ने लॉन्च किया Nifty Waves Index, इंडिया की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ करेगा ट्रैक
