भारतीय हमले के डर से कांप उठा पाकिस्तानी शेयर बाजार, आई भारी गिरावट, निवेशक हुए सावधान
Pakistan Stock Market: पाकिस्तानी मार्केट के जानकारों के अनुसार, इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण जियो-पॉलिटिकल टेंशन है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी कि TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Pakistan Stock Market: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई की टेंशन, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) और फिच रेटिंग्स के आर्थिक अनुमानों के बीच पाकिस्तानी शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई. बुधवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) का बेंचमार्क कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) इंडेक्स 1,17,127.06 पर बंद हुआ. यह पिछली क्लोजिंग 118,430.35 से 1,303.29 अंक या 1.10 फीसदी टूटा है. इंडेक्स ने इंट्राडे में 1,18,811.24 का हाई लेवल और 1,17,120.39 का लो लेवल छुआ.
टेंशन में क्यों हैं निवेशक?
देश के आर्थिक आउलुक के साथ-साथ करेंसी पर आगे दबाव की आशंका को लेकर चिंतित निवेशकों ने पूरे सत्र के दौरान सावधानी बरती. पाकिस्तानी मार्केट के जानकारों के अनुसार, इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण जियो-पॉलिटिकल टेंशन है. इसकी वजह से निवेशकों ने सुरक्षित रुख अपनाया है. यूनाइटेड बैंक लिमिटेड (UBL), हब पावर कंपनी (HUBC), हबीब मेट्रो बैंक (HMB), मारी पेट्रोलियम कंपनी (MARI) और एंग्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ENGRO) समेत प्रमुख शेयरों में भारी गिरावट आई, जिसकी वजह से कराची इंडेक्स बुरी तरह लुढ़क गया.
इकोनॉमिक आउटलुक
अपने नए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में IMF ने अनुमान से धीमी रिकवरी का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान के ग्रोथ पूर्वानुमान को 3 फीसदी से घटाकर 2.6 फीसदी कर दिया. ब्लूमबर्ग के अनुसार, फिच रेटिंग्स ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक गतिविधि बढ़ने के साथ चालू खाते पर दबाव कम करने के लिए रुपये को धीरे-धीरे कमजोर होने देगा. IMF का यह पूर्वानुमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 29 फीसदी तक की नई अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के बाद आया है, जिसके कारण IMF ने कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के ग्रोथ के अनुमानों में कटौती की है.
पहलगाम में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर, बैसरन में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात कही जा रही है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी कि TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अब भारत इस आतंकी हमले के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं आएगा LG का IPO, कंपनी को सता रहा ये डर, जानें- कहां बिगड़ी बात
Latest Stories
2025 में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में इन 9 शेयरों का रहा दबदबा, 52 से 191% तक का दिया रिटर्न, देखें लिस्ट
Stock Market Holiday: 1 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? दूर करें ट्रेडिंग को लेकर कन्फ्यूजन
कमाई से करें 2025 को बाय-बाय! 31 दिसंबर को इन 3 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, LKP Securities ने बताए नाम
