20 रुपये से सस्ते इस स्टॉक पर फिर लगा अपर सर्किट, 5 सेशन में 21% चढ़ा, प्रमोटर्स और FIIs जमकर बढ़ा रहे हिस्सेदारी
सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चलाने वाली कंपनी ओसिया हाइपर रिटेल लिमिटेड के शेयरों में 22 अगस्त को अपर सर्किट लगा. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसके चलते कंपनी में प्रमोटर्स और FIIs खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Osia Hyper Retail stock: सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चलाने वाली कंपनी ओसिया हाइपर रिटेल लिमिटेड के शेयर सुर्खियों में है. इसके शेयरों में 22 अगस्त को 5% की शानदार उछाल दर्ज की, जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. 20 रुपये से सस्ते इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ओसिया हाइपर रिटेल के शेयर की कीमत 21% से अधिक बढ़ गई है.
यह स्टॉक हाल के ट्रेडिंग सेशंस में लगातार अपर सर्किट हिट कर रहा है, जिससे ये निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इसके शेयर 5 फीसदी की उछाल के साथ 14.41 रुपये पर पहुंच गए. इसमें अपर सर्किट लग गया. जबकि पिछला बंद भाव 13.73 रुपये था. शेयरों में इस तेजी की वजह कंपनी में प्रमोटर्स और FIIs की बढ़ती दिलचस्पी, कंपनी का बेहतर प्रदर्शन और विस्तार योजना आदि को माना जा रहा है.
बढ़ाई हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2025 में प्रमोटर्स ने 65,00,000 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी मार्च 2025 की तुलना में बढ़ाकर 47.53% कर ली. वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भी 4,24,488 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी 0.52% तक बढ़ाई. यह बढ़ती हिस्सेदारी निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Osia Hyper Retail ने जून 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q1FY26) में बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी की नेट सेल्स 326.48 करोड़ रुपये रही, जो इसकी मजबूत ग्रोथ को दर्शाती है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इसका नेट प्रॉफिट जो Q4FY25 के 0.53 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 8.04 करोड़ रुपये हो गया. यह तिमाही दर तिमाही (QoQ) 1,417% की जबरदस्त उछाल दिखाता है.
यह भी पढ़ें: NTPC समेत इन 3 पावर स्टॉक्स पर रखें नजर, बल्ब की तरह चमक सकता है पोर्टफोलियो, 1087% तक दे चुके हैं रिटर्न
क्या करती है कंपनी?
ओसिया हाइपर रिटेल लिमिटेड मुख्य रूप से गुजरात और झांसी में अपनी रिटेल चेन चलाती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल खास है, जो फूड और नॉन-फूड डिवीजनों में बराबर बंटा है. इसके पास 3,00,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज है, जिसमें किराना, कपड़े, घरेलू सामान और बहुत कुछ शामिल है. कंपनी के पास 37 स्टोर्स का नेटवर्क है, जिसमें 31 बड़े ओसिया हाइपरमार्ट्स हैं, जो हर तरह के प्रोडक्ट्स की जरूरत पूरी करते हैं, और 5 छोटे मिनी ओसिया स्टोर्स हैं, जो रोजमर्रा की किराना जरूरतों पर फोकस करते हैं. इसके अलावा, कंपनी का एक वेयरहाउस भी है.
Latest Stories

इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, कहा 20 फीसदी उछलेगा शेयर; एक साल का दिया टार्गेट प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक को IPO फंड रिअलॉकेशन के लिए शेयरहोल्डर से मिली मंजूरी, जानें- पैसा कहां खर्च करेगी कंपनी

डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक
