2 रुपये से सस्ते पेनी स्टॉक पर रखें नजर, साइन की 283.77 करोड़ की बड़ी डील, कंपनी पर ना के बराबर है कर्ज
एग्री कंपनी spright agro के शेयरों में हलचल दिख सकती है. कंपनी ने हाल ही में एक दूसरी कंपनी के साथ बड़ी डील साइन की है. जिसके तहत कंपनी उन्हें खास तरह के बीजों की सप्लाई करेगी. तो कितने अमाउंट का है करार, क्या है इसकी खासियत और कंपनी की कैसी है स्थिति, चेक करें डिटेल.
Penny Stock Spright Agro: एग्री कंपनी स्प्राइट एग्रो लिमिटेड के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी ने एक बड़ी डील की है, जो 283.77 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए उसने नादिर ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एनुअल सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया है. इससे न सिर्फ कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि शेयरों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
क्यों खास है एग्रीमेंट?
यह एग्रीमेंट नादिर ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया है. यह एक साल का फिक्स्ड रेट कॉन्ट्रैक्ट है, जो FY 2025-26 कवर करेगा. यह डील 283 करोड़ 77 लाख 87 हजार 500 रुपये की है. इस करार के तहत Spright Agro विभिन्न ऑयलसीड कमोडिटीज की सप्लाई करेगी. हर कॉन्साइनमेंट की औसत वैल्यू लगभग ₹56.75 करोड़ होगी. फसलों के सीज़नल नेचर को ध्यान में रखते हुए, हर शिपमेंट में 5% तक की मात्रा में अंतर की अनुमति दी गई है. कंपनी नेचुरल सोयाबीन ऑयल सीड्स, मलकंगनी ऑयल सीड्स, फ्लैक्स सीड्स, ब्लैक सनफ्लावर ऑयल सीड्स और व्हाइट हल्ड सनफ्लावर सीड्स की सप्लाई करेगी.
शेयरों का क्या है हाल?
Spright Agro के शेयरों की वर्तमान कीमत 0.97 रुपये है. जबकि कल इसका इंट्रा डे हाई 1.06 रुपये दर्ज किया गया. वहीं इसका 52वीक हाई 16.79 रुपये है. बीते एक साल में इसने भले ही 84 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन 3 साल में इसने 266 फीसदी और 5 साल में 482 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: ₹419.50 करोड़ का ऑर्डर बुक, 204% का धांसू रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, शेयरों पर रखें नजर
दमदार है कंपनी का बैकग्राउंड
स्प्राइट एग्रो लिमिटेड एग्रो-कमोडिटी सेगमेंट में सक्रिय है, जो विभिन्न एग्रो प्रोडक्ट्स की सप्लाई और ट्रेडिंग पर फोकस करती है. Q1 FY26 में इसका रेवेन्यू 62.03 करोड़ और नेट प्रॉफिट 9.15 करोड़ रहा. कंपनी लगभग कर्जमुक्त है, जो इसे रिस्क-फ्री बनाती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.