फेविकोल बनाने वाली कंपनी दे रही है सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट और ऑफर
एक जानी-मानी इंडस्ट्रियल कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए इस साल सबसे बड़ा रिवॉर्ड देने का ऐलान किया है. कंपनी के डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड और मौजूदा शेयर प्राइस को देखकर निवेशकों में उत्साह है. जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट और कितनी जल्दी आपको खरीदनी होगी कंपनी के शेयर…

Pidilite Industries Dividend: फेविकोल लिए मशहूर कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने इस साल अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे ऊंचा भुगतान होगा.
डिविडेंड पर AGM में लगेगी मुहर
कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनुशंसित किया गया है और इसे 56वीं सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है. यह बैठक 6 अगस्त, 2025 को आयोजित होगी.
पिडिलाइट ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई 2025 तय की है. इसका मतलब है कि जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में रखेंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. चूंकि भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है, इसलिए इस डिविडेंड के हकदार बनने के लिए आपको 22 जुलाई, मंगलवार तक शेयर खरीदने होंगे.
डिविडेंड का ट्रैक रिकॉर्ड
अगर पिछले वर्षों की बात करें तो पिडिलाइट ने 2024 में 16 रुपये प्रति शेयर, 2023 में 11 रुपये, 2022 में 10 रुपये, 2021 में 8.50 रुपये और 2020 में 7 रुपये का डिविडेंड दिया था. इस बार की रकम इन सभी से ज्यादा है, जो बताता है कि कंपनी अपने निवेशकों को लगातार रिवार्ड देने के मामले में मजबूत हो रही है.
यह भी पढ़ें: क्या आपके पास हैं इस बैंक के शेयर? 7 साल बाद निवेशकों पर बरसेगा बोनस का पैसा, जानें पूरी डिटेल्स
शेयर प्राइस में हल्की गिरावट
18 जुलाई को पिडिलाइट का शेयर 1.09 फीसदी गिरकर 2958.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी बीते एक साल में 2,622 रुपये तक टूटी है वहीं तेजी बना वह बीते एक साल में 3415 रुपये तक पहुंचा है. कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 1,50,487 करोड़ रुपये हैं. हालांकि, कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और डिविडेंड की खबर से इसमें फिर से तेजी देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Suzlon Energy में Motilal Oswal ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर

IndusInd Bank इस दो दिन करेगा बड़ी बैठकें, नोट कर लें तारीख; बाजार में दिख सकती है हलचल

300MW की डील और 233 करोड़ का मुनाफा! इस डील के बाद NTPC शेयरों में दिख सकती है हलचल, बनाए रखें नजर
