10 रुपये से कम के इस स्टॉक में लगे पंख, 6 फीसदी का आया उछाल, निवेशकों की हुई चांदी
पेनी स्टॉक स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स के शेयरों में 16 अक्टूबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसमें 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जिससे शेयर की कीमत 9.24 रुपये पर पहुंच गई.
पेनी स्टॉक स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स के शेयर इनदिनों निवेशकों की खूब कमाई करा रहे हैं. 16 अक्टूबर यानी आज इसके शेयरों में 6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली, नतीजतन ये अपने एक दिन के हाई 9.24 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के अपने विस्तार के प्लान को साझा करने के बाद आई है.
कंपनी ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने अपने मौजूदा B2B (बिजनेस टू बिजनेस) और B2G (बिजनेस टू गवर्नमेंट) संचालन के साथ-साथ B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) सेगमेंट के लिए अपने GIS आधारित मोबाइल एप्लिकेशन, “सर्वे 360” को पूरा किया है. अब ये ऐप व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए अपग्रेडेड सर्विस मुहैया करता है, जिसमें फ़ील्ड डेटा स्टोरेज के लिए सवालों के साथ कस्टम सर्वे फॉर्म, या दूसरे डेआ को ठीक से रखने की सुविधा देता है. बेहतर सटीकता के लिए इसे ब्लूटूथ GPS/GNSS उपकरणों के साथ इंटीग्रेट किया गया है. कंपनी की इस घोषणा के बाद से ही 10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स में जबदरस्त इजाफा देखने को मिला.
कितने चढ़े शेयर?
स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स का शेयर 1 जनवरी, 2024 को 4.31 पर था, जो बढ़कर 16 अक्टूबर को 9.20 पर पहुंच गया, जो इस साल में अब तक 113.46 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. पिछले एक साल में यह पेनी स्टॉक ₹3.89 से बढ़कर ₹9.20 हो गया है, जो 136.50 प्रतिशत दे दमदार उछाल को दिखाता है. स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स के शेयर की आज सुबह 11:30 बजे 0.11 प्रतिशत बढ़कर ₹8.72 पर कारोबार कर रहे थे. यह स्टॉक वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹11.24 से महज 22.4 प्रतिशत ही दूर है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
अपनी Q1 FY25 रिपोर्ट में स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स ने जानकारी दी थी कि उसका शुद्ध लाभ 104 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 417 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप ₹146.59 करोड़ है. भविष्य को देखते हुए कंपनी कमोडिटी सेक्टर, सोलर प्रोजेक्ट्स और ईपीसी कॉन्ट्रैक्टिंग में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जो सैटेलाइट इमेज प्रोसेसिंग और जीआईएस आईटी समाधानों में अपना योगदान देगी.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
IRFC और RVNL के शेयर का कैसा है फ्यूचर, बजट से पहले आएगी रैली या फिर और टूटेंगे स्टॉक्स, जानें- एक्सपर्ट की राय
Nifty Outlook 18 Dec: 20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी, 25700 के नीचे बढ़ेगा खतरा, नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
इस शेयर में लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में 1380% चढ़ा भाव, कंपनी को UAE से मिला है ₹875 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
