Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में Pre-Open Market में तेजी देखी गई, जिसमें BSE सेंसेक्स 867.21 अंक और निफ्टी 225.15 अंक उछला. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसने पिछले 7 सालों का रिकॉर्ड बरकरार रखा. Lexus Granito और Latteys Industries जैसे शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा. वैश्विक बाजारों और आर्थिक घटनाओं का असर भी बाजार पर दिखा.

Pre open market session on Thursday Image Credit: Getty/canva/Money9live

Pre-Open Market Thursday: गुरुवार को Pre-Open Market में दोनों इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई. BSE Sensex पर 867.21 अंक की तेजी आई तो वहीं Nifty में भी 225.15 अंक का उछाल आया. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. इस तेजी के कारण पिछले 7 साल का वह रिकॉर्ड बरकरार रहा, जब मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार ने कभी गोता नहीं लगाया.

फोकस में रहे ये 5 स्टॉक

NSE पर इन पांच शेयर सबसे ज्यादा डिमांड में रहे. इसमें Lexus Granito (India) के शेयर में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई तो वहीं टॉप 5 में डिमांड के मामले में Latteys Industries Limited के शेयर पांचवे स्थान पर रहा.

मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसा था बाजार का मूड?

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को दीपावली 2025 के अवसर पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, यह अपनी रफ्तार कायम नहीं रख सका. हालांकि एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई, फिर भी इस विशेष सत्र के दौरान मुनाफावसूली का दबाव रहा, जिसके परिणामस्वरूप सूचकांक सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 60 अंक ऊपर चढ़ा, वहीं निफ्टी 25,800 के स्तर से ऊपर बंद हुआ.सेंसेक्स 63 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,868.60 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Coffee बनाने वाली इस कंपनी पर भरोसा कर रही डॉली खन्ना, खरीदा 13.5 लाख नए शेयर, दाम ₹45 से भी कम

बाजार के लिए आज के ट्रिगर प्वाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.