Q2 में इन 7 बड़ी कंपनियों से प्रमोटर्स ने निकाले पैसे, 24% तक हुई कटौती; क्या आपने खरीद रखा है स्टॉक?
सितंबर तिमाही में कई बड़ी कंपनियों के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी में कमी की है. केमिकल, हाउसिंग फाइनेंस, फार्मा और सीमेंट सेक्टर की इन कंपनियों में प्रमोटर्स ने मुनाफावसूली और पूंजी पुनर्गठन के तहत हिस्सेदारी घटाई है. जानिए किन-किन कंपनियों पर इसका सबसे ज्यादा असर दिखा.
Promoters Reduce Stakes in Stocks: शेयर बाजार के सितंबर तिमाही नतीजों के बीच कई दिग्गज कंपनियों में प्रमोटर हिस्सेदारी में कमी देखने को मिली है. केमिकल, हाउसिंग फाइनेंस, एग्री-बिजनेस, फार्मा और सीमेंट जैसे सेक्टरों में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. जानकारों का मानना है कि यह कदम मुनाफावसूली या पूंजी पुनर्गठन (capital restructuring) की दिशा में उठाया गया, हो सकता है. हालांकि इन कंपनियों का ध्यान अब भी ग्रोथ, मार्जिन सुधार और एक्सपेंशन प्लान पर फोकस्ड है.
Clean Science and Technology Ltd
स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत की अग्रणी कंपनियों में शामिल है. कंपनी परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और FMCG इंग्रीडिएंट्स बनाती है. इसका फोकस इको-फ्रेंडली तकनीकों और एक्सपोर्ट ग्रोथ पर है.
सितंबर तिमाही में कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.97 फीसदी से घटकर 50.97 फीसदी रह गई. कंपनी का मार्केट कैप 11,190 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1053 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जुलाई 2021 में लिस्ट हुई इस कंपनी में जिन निवेशकों ने दांव लगाया था उनके लिए फिलहाल घाटे का सौदा साबित हो रहा है, इस अवधि में स्टॉक 42 फीसदी तक गिरे हैं.
Aptus Value Housing Finance India Ltd
Aptus Value Housing Finance मुख्य रूप से स्व-रोजगार वाले व्यक्तियों और लो-टू-मिडल इनकम ग्रुप को लोन मुहैया कराती है. दक्षिण भारत में इसकी मजबूत मौजूदगी है.
सितंबर तिमाही में प्रमोटर हिस्सेदारी 40.37 फीसदी से घटकर 23.87 फीसदी रह गई. कंपनी का मार्केट कैप 15,648 करोड़ रुपये है और शेयर 312 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अगस्त 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों को 6 फीसदी का अबतक नुकसान कराया है.
AWL Agri Business Ltd
AWL Agri Business, अदाणी समूह की कंपनी Adani Wilmar Ltd का हिस्सा है. यह खाद्य तेल, अनाज और कृषि उत्पादों के व्यापार और वितरण में सक्रिय है. कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36 फीसदी से घटकर 63.94 फीसदी हो गई है. कंपनी का मार्केट कैप 35,474 करोड़ रुपये और शेयर मूल्य 275.40 रुपये है. फरवरी 2022 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने 21 फीसदी का रिटर्न दर्ज किया है.
Cohance Lifesciences Ltd.
Blue Jet Healthcare एक फार्मा और हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट निर्माता कंपनी है. यह कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स और हाई-इंटेंसिटी स्वीटनर्स में विशेषज्ञ है. सितंबर तिमाही में प्रमोटर हिस्सेदारी 86 फीसदी से घटकर 79.81 फीसदी रह गई. कंपनी का मार्केट कैप 11,190 करोड़ रुपये है और शेयर मूल्य 778.95 रुपये है. 19 मई 2025 को लिस्ट हुई इस कंपनी ने निवेशकों को अभी तक 26 फीसदी का घाटा दिया.
Authum Investment & Infrastructure Ltd
Authum Investment & Infrastructure एक NBFC कंपनी है, जो निवेश और फाइनेंसिंग गतिविधियों में जुड़ी है. रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने रिटेल और कॉर्पोरेट लेंडिंग में अपनी पकड़ मजबूत की. प्रमोटर हिस्सेदारी 74.95 फीसदी से घटकर 68.79 फीसदी हो गई है. कंपनी का मार्केट कैप 49,693 करोड़ रुपये है और शेयर मूल्य 2,919.80 रुपये है. अप्रैल 2024 में लिस्ट हुई इस कंपनी ने निवेशकों को अबतक 243 फीसदी रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Bata India-Jindal Saw समेत ये 4 दिग्गज शेयर आ गए ओवरसोल्ड जोन में! मिल सकता है सस्ते में खरीदने का मौका
India Cements Ltd
India Cements दक्षिण भारत की अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक है. कंपनी Sankar, Coromandel और Raasi जैसे ब्रांड्स के तहत सीमेंट बेचती है. इस तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.49 फीसदी से घटकर 75.60 फीसदी हो गई. कंपनी का मार्केट कैप 12,794 करोड़ रुपये है और शेयर 400 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवशेकों को 243 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.