कमजोर बाजार का बाहुबली शेयर! रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर, UN के साथ की डील; भाव 50 से कम

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि UNFPA के साथ यह साझेदारी AI के जरिए सामाजिक विकास में योगदान देने की दिशा में एक अहम कदम है. इस प्रोजेक्ट के तहत Kelton ऐसे एआई सॉल्यूशन तैयार करेगी. यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़कर 22.07 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

50 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

Kelton Tech Solutions: आईटी सेक्टर की छोटी लेकिन तेजी से बढ़ती कंपनी Kelton Tech Solutions Ltd के शेयर आज चर्चा में हैं. कंपनी को यूनाइटेड नेशन जनसंख्या कोष (UNFPA) से एक अहम प्रोजेक्ट मिला है, जिसके तहत Kelton जनरेटिव एआई बेस्ड एप्लिकेशन डेवलप करेगी. इस खबर के बाद स्टॉक में जबरदस्त हलचल देखी गई और यह करीब 10 फीसदी चढ़कर 22.07 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

यूनाइटेड नेशन के साथ एआई प्रोजेक्ट से बढ़ेगी पहचान

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि UNFPA के साथ यह साझेदारी AI के जरिए सामाजिक विकास में योगदान देने की दिशा में एक अहम कदम है. इस प्रोजेक्ट के तहत Kelton ऐसे एआई सॉल्यूशन तैयार करेगी जो UNFPA की वैश्विक पहल को और अधिक डिजिटल, पारदर्शी बनाएंगे.

सोर्स-NSE

शेयर की चाल और वित्तीय स्थिति

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में ग्लोबल प्लेयर

Kelton Tech Solutions Ltd एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी है, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ERP और आईटी सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी विभिन्न उद्योगों के लिए कंसल्टिंग, सिस्टम इंटीग्रेशन, एप्लिकेशन डेवलपमेंट, क्लाउड, आउटसोर्सिंग और मोबाइल सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और तकनीकी विशेषज्ञता इसे उभरते हुए एआई और डिजिटल सॉल्यूशंस स्पेस में एक प्रमुख खिलाड़ी बना रही है.

इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.