Bata India-Jindal Saw समेत ये 4 दिग्गज शेयर आ गए ओवरसोल्ड जोन में! मिल सकता है सस्ते में खरीदने का मौका
शेयर बाजार में इन दिनों कुछ मजबूत कंपनियों के शेयर ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं. कई कंपनियों के RSI 30 से नीचे हैं, जो बताता है कि इन पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मार्केट सेंटिमेंट सुधरता है तो इन शेयरों में शॉर्ट टर्म रिबाउंड देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में अक्सर ऐसे समय आते हैं जब अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयर भी दबाव में आ जाते हैं. ट्रेडर्स इन मौकों को “ओवरसोल्ड” जोन के रूप में पहचानते हैं. तकनीकी संकेतक Relative Strength Index (RSI) इसी का पता लगाता है. आमतौर पर 30 से नीचे का RSI यह बताता है कि शेयर पर बिकवाली ज्यादा हुई है और अब उसमें रीबाउंड (तेजी से वापसी) की संभावना बन सकती है. फिलहाल कुछ नामी कंपनियों के शेयर इसी जोन में. सभी के नाम रिपोर्ट में एक-एक कर के दर्ज किए गए हैं.
Supreme Industries Ltd
भारत की सबसे बड़ी प्लास्टिक प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक Supreme Industries Ltd पाइप्स, पैकेजिंग, कंज्यूमर गुड्स और इंडस्ट्रियल कंपोनेंट्स बनाती है. निर्माण, कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में इसकी गहरी पकड़ है.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 48,818 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 3,849.30 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले सत्र में यह 3,814.20 रुपये पर थे. कंपनी का RSI 27.69 पर है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है.
Transformers and Rectifiers (India) Ltd
ट्रांसफॉर्मर निर्माण के क्षेत्र में Transformers and Rectifiers (India) Ltd की गिनती देश के प्रमुख निर्माताओं में होती है. कंपनी यूटिलिटी, इंडस्ट्री और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाती है.
कंपनी का मार्केट कैप 13,791 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 459.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले सत्र में यह 455.75 रुपये पर थे. RSI 29.98 दर्शाता है कि यह भी ओवरसोल्ड स्थिति में है.
Bata India Ltd
देश की जानी-मानी फुटवियर कंपनी Bata India शहरी और सेमी-अर्बन दोनों बाजारों में मजबूत उपस्थिति रखती है. कंपनी प्रीमियम और यूथ-फोकस्ड प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे रही है ताकि प्रतिस्पर्धा में बने रह सके.
इसका मार्केट कैप 13,847 करोड़ रुपये है.
शेयर 1,077 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले 1,101 रुपये के मुकाबले गिरावट दिखाते हैं. कंपनी का RSI 28.74 पर ह, यानी यह भी ओवरसोल्ड जोन में है और थोड़ी खरीदारी से स्टॉक में तेजी की उम्मीद बन सकती है.
यह भी पढ़ें: Adani की इस कंपनी के पास ₹60000 करोड़ का ऑर्डर! स्मार्ट मीटर बिजनेस में भी बढ़ रही पकड़, शेयर बनाएगा नया हाई?
Jindal Saw Ltd
Jindal Saw Ltd स्टील पाइप्स और ट्यूब्स की प्रमुख निर्माता कंपनी है, जो ऊर्जा, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को सप्लाई करती है. देश और विदेश दोनों बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है.
कंपनी का मार्केट कैप 11,383 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 178 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले 179.90 रुपये के मुकाबले मामूली गिरावट है. RSI 29.34 पर है, जो बताता है कि शेयर दबाव में है लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.