Swiggy FY26 Q2 Result: घाटा बढ़कर 1092 करोड़ पहुंचा, खर्चों में तेज उछाल के ऑपरेशंस से आय बढ़ी

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में बड़ा झटका लगा है. इस दौरान कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 1092 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि कंपनी के रेवेन्यू में करीब 46 फीसदी की उछाल आया है और ऑपरेशंस से भी आय बढ़ी है.

स्विगी Image Credit: Getty image

FY26 Q2 Result Swiggy: स्विगी ने FY26 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 1092 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 626 करोड़ रुपये था. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के घाटे में 74.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने शेयर बाजारों को दी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसकी ऑपरेशंस से आय 3,601 करोड़ से बढ़कर 5,561 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है. हालांकि, बढ़ते खर्चों ने मुनाफे पर भारी दबाव डाला है.

खर्चों में 55% की बढ़ोतरी

कंपनी की तरफ से जारी फाइनेंशियल स्टेटमेंट के मुताबिक Swiggy का कुल खर्च 4,309 करोड़ से बढ़कर 6,711 करोड़ तक पहुंच गया है. इस तरह सालाना आधार पर खर्च में करीब 55% की बढ़ोतरी हुई. इस खर्च में मार्केटिंग, प्रमोशनल ऑफर और डिलीवरी नेटवर्क विस्तार से जुड़ी लागतें सबसे अहम रही हैं.

किस बिजनेस की क्या स्थिति?

कंपनी की फूड डिलीवरी सर्विस के साथ-साथ इसका क्विक कॉमर्स सेगमेंट “Instamart” भी तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस बिजनेस में भारी इन्वेस्टमेंट की वजह से बॉटमलाइन (मुनाफा) पर असर पड़ा है.

Instamart के लिए अलग कंपनी बनी

तिमाही के दौरान Swiggy ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस को बेहतर ढंग से स्ट्रक्चर करने के लिए एक नया कदम उठाया. कंपनी ने Scootsy Logistics Pvt Ltd के तहत एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी “Swiggy Instamart Pvt Ltd” बनाई है.

स्लंप सेल से होगा ट्रांसफर

इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने Instamart बिजनेस को इस नई इकाई में स्लंप सेल (Slump Sale) के जरिए ट्रांसफर करने के फैसले को मंजूरी दी है. यह प्रक्रिया शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद पूरी होगी. इस कदम का मकसद Instamart ऑपरेशंस को अलग इकाई के रूप में विकसित करना और संभावित फंडरेजिंग या IPO के लिए तैयार करना माना जा रहा है.

Rapido से बाहर निकली Swiggy

इसके अलावा, कंपनी ने इस तिमाही में एक और अहम फैसला लिया. Swiggy ने Roppen Transportation Services Pvt Ltd (Rapido) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए 2,399 करोड़ रुपये का शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. इस डील को बोर्ड की तरफ से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी का मानना है कि इस कदम से अपने कोर फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स बिजनेस पर फोकस करने में मदद मिलेगी.

दौड़ में जोमैटो से पीछे

स्विगी की सबसे बड़ी कंपटीटर जोमैटो ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 183 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. जोमैटो ने Q2 के लिए 13,590 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया है.