फिर से चर्चा में ये मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक, मिले करोड़ों के 2 बड़े ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड!
पिछले एक हफ्ते में शेयर 2.04 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले एक तिमाही में इसमें 9.47 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक साल में यह 33 फीसदी टूटा है, हालांकि 5 साल में शेयर ने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. फिलहाल यह अपने 52-वीक हाई से करीब 42.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Texmaco Rail & Engineering Share Price: 30 अक्तूबर को बााजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था. वहीं, एक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी Texmaco Rail & Engineering Ltd के शेयर आज चर्चा में हैं. कंपनी को सेंट्रल रेलवे और महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Maha-Metro) से कुल 78.5 करोड़ रुपये के दो अहम प्रोजेक्ट मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी की रेलवे और मेट्रो इलेक्ट्रिफिकेशन में मजबूत पकड़ को और मजबूती देंगे. कंपनी के शेयर भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं.
सेंट्रल रेलवे का हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट
Texmaco को पहला ऑर्डर सेंट्रल रेलवे से मिला है, जिसकी कुल कीमत 33.89 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट अहमदनगर–बीड–परली ब्रॉड गेज लाइन के अंतर्गत कुसारा स्थित बारपाली लोडिंग बल्ब डेवलपमेंट के लिए है.
इस काम में 132kV/55kV (2x25kV) स्कॉट-कनेक्टेड ट्रांसफॉर्मर सिस्टम का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. इसके साथ ही सेक्शनिंग एंड पैरेललिंग पोस्ट (SP) और सब-सेक्शनिंग एंड पैरेललिंग पोस्ट (SSP) की स्थापना भी की जाएगी. यह प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा किया जाना है और मध्य भारत में हाई-वोल्टेज फ्रेट इलेक्ट्रिफिकेशन को गति देगा.
पुणे मेट्रो के लिए 44.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कंपनी को दूसरा ऑर्डर महा-मेट्रो से मिला है, जिसकी कीमत 44.61 करोड़ रुपये है. यह काम पुणे मेट्रो के पीसीएमसी–निगड़ी एलीवेटेड एक्सटेंशन के इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ा है.
इस प्रोजेक्ट में 25kV फ्लेक्सिबल ओवरहेड कैटेनेरी सिस्टम, 33kV ऑक्ज़िलियरी सब-स्टेशन (ASS) और SCADA सिस्टम का डिजाइन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. यह प्रोजेक्ट 110 हफ्तों में पूरा किया जाएगा और पुणे मेट्रो नेटवर्क की एनर्जी एफिशिएंसी और संचालन विश्वसनीयता को और बेहतर बनाएगा.
बढ़ रही है Texmaco की इंजीनियरिंग मौजूदगी
इन नए ऑर्डरों के साथ Texmaco Rail ने रेलवे और अर्बन ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में अपनी तकनीकी क्षमता को और मजबूत किया है. कंपनी देशभर में रेलवे, मालगाड़ी कॉरिडोर और मेट्रो सिस्टम के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभा रही है.
इसे भी पढ़ें- कमजोर बाजार का बाहुबली शेयर! रॉकेट की रफ्तार से भागा शेयर, UN के साथ की डील; भाव 50 से कम
शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति
Texmaco Rail & Engineering Ltd का शेयर आज ( 30 अक्तूबर ) 0.72 फीसदी बढ़कर 137.86 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 2.04 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले एक तिमाही में इसमें 9.47 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक साल में यह 33 फीसदी टूटा है, हालांकि 5 साल में शेयर ने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. फिलहाल यह अपने 52-वीक हाई से करीब 42.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- ट्रांसफार्मर कंपनी का जलवा, मिले करोड़ों के ऑर्डर, श्रीलंका तक फैला धंधा; शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.