IndusInd Bank में हिस्सेदारी बढ़ाने को RBI की मंजूरी, HDFC Bank ग्रुप को मिली हरी झंडी, शेयरों पर रखें नजर!

RBI ने 15 दिसंबर 2025 के लेटर के जरिए HDFC Bank को यह अनुमति दी है. यह मंजूरी एक साल के लिए वैध रहेगी और 14 दिसंबर 2026 तक लागू होगी. केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि किसी भी समय IndusInd Bank की पेड-अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट्स में कुल हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

HDFC बैंक Image Credit: tv9 bharatvarsh

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल HDFC Bank एक बार फिर सुर्खियों में है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने HDFC Bank और उसके ग्रुप एंटिटीज को IndusInd Bank में 9.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखने की मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी निवेश के लिहाज से एक अहम संकेत माना जा रही है. RBI ने 15 दिसंबर 2025 के लेटर के जरिए HDFC Bank को यह अनुमति दी है. यह मंजूरी एक साल के लिए वैध रहेगी और 14 दिसंबर 2026 तक लागू होगी. केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि किसी भी समय IndusInd Bank की पेड-अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट्स में कुल हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

सोर्स-NSE

किन ग्रुप कंपनियों पर लागू होगी यह मंजूरी

यह अनुमति HDFC Bank और उसकी ग्रुप एंटिटीज की संयुक्त यानी एग्रीगेट होल्डिंग पर लागू होगी. इसमें HDFC Mutual Fund, HDFC Life Insurance, HDFC ERGO General Insurance, HDFC Pension Fund Management और HDFC Securities शामिल हैं. इन सभी संस्थाओं में HDFC Bank प्रमोटर या स्पॉन्सर की भूमिका में है.

RBI के Commercial Banks Acquisition and Holding of Shares or Voting Rights Directions 2025 के मुताबिक एग्रीगेट होल्डिंग में बैंक की खुद की हिस्सेदारी के साथ साथ उसकी कंट्रोल या मैनेजमेंट में आने वाली संस्थाएं और म्यूचुअल फंड भी शामिल होते हैं.

HDFC Bank का क्या कहना है

HDFC Bank ने साफ किया है कि उसकी खुद की IndusInd Bank में सीधे निवेश की कोई योजना नहीं है. हालांकि ग्रुप एंटिटीज के निवेश पहले की 5 प्रतिशत सीमा से ऊपर जाने की संभावना थी. इसी वजह से बैंक ने 24 अक्टूबर 2025 को RBI से निवेश सीमा बढ़ाने की अनुमति मांगी थी. बैंक का कहना है कि ग्रुप कंपनियों द्वारा किया गया निवेश उनके सामान्य कारोबारी कामकाज का हिस्सा है.

शेयर का हाल

सोमवार को HDFC Bank का शेयर हल्की कमजोरी के साथ 996.1 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. इंट्राडे में शेयर करीब 0.54 प्रतिशत नीचे रहा. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं तिमाही आधार पर शेयर 3 प्रतिशत चढ़ा है और सालाना आधार पर इसमें 6.43 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. 15 दिसंबर 2025 तक HDFC Bank का मार्केट कैप करीब 1532251.88 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न