जैसे ही डिफॉल्ट सेक्शन से बाहर निकली अंबानी की ये कंपनी, निवेशक लूटने लगे शेयर; एक दिन में 4% की तेजी
शेयर बाजार में सोमवार को एक पुराने खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की. छह सालों से जिनकी साख पर सवाल थे, उन्होंने ऐसा काम कर दिखाया कि रेटिंग एजेंसियां भी तारीफ करने लगीं. क्या यह नई शुरुआत है?

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेशकों के लिए हफ्ते की शुरुआत एक बड़ी राहत की खबर लेकर आई. सोमवार को कंपनी के शेयर लगभग 4 फीसदी की उछाल के साथ NSE पर 39 रुपये के स्तर तक पहुंच गए. इसकी तेजी की वजह बनी, कंपनी के सर से डिफॉल्टर का टैग हट जाना. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च कंपनी ने कंपनी की क्रेडिट रेटिंग में तीन पायदान की बढ़ोतरी की.
छह साल बाद ‘डिफॉल्टर’ टैग से बाहर
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रा ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि इंडिया रेटिंग्स ने उसकी रेटिंग को ‘IND D’ से बढ़ाकर ‘IND B/Stable/IND A4’ कर दिया है. यह बदलाव कंपनी के नॉन-फंड बेस्ड वर्किंग कैपिटल लिमिट्स पर लागू होगा.
‘IND D’ का मतलब होता है कि कंपनी डिफॉल्ट की स्थिति में है, यानी समय पर कर्ज चुकाने में अक्षम. यह टैग कंपनी पर पिछले छह सालों से लगा हुआ था. अब इस डिफॉल्ट टैग को हटा दिया गया है, जो कि कंपनी की वित्तीय साख के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कर्ज लगभग शून्य, इसलिए बदली रेटिंग
रेटिंग में यह सुधार कंपनी के तेज डेलिवरेजिंग, यानी कर्ज घटाने के प्रयासों के कारण हुआ है. रिलायंस इंफ्रा का कहना है कि अब वह बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रति लगभग शून्य कर्ज की स्थिति में है.
यह भी पढ़ें: ना ही प्राइवेट, ना PSU! इस दिग्गज बैंक में फिर क्यों दिखी 6 महीने में 44% की तेजी, सरकार का क्या है बूस्टर प्लान
निवेशकों को तगड़ा रिटर्न
बीते एक साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने 105.67 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2024 की शुरुआत से अब तक इसमें 22.81 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 6 महीने में 42.42 फीसदी, 3 महीने में 56.67% और पिछले एक महीने में 1.91% की बढ़त दर्ज की गई है.
ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, रिलायंस इंफ्रा के शेयर 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, स्टॉक की बीटा वैल्यू 1.6 है, जो इसकी तेजी से बदलती कीमतों को दर्शाती है यानी यह शेयर अब भी हाई-वोलाटाइल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Groww जल्द लॉन्च करेगा प्रोफेशनल ट्रेडर्स के लिए नया ट्रेडिंग टर्मिनल ‘915’, जानें किसको होगा सीधा फायदा

Bitcoin ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही झटके में 1,23,000 डॉलर पार; अभी कितना और बढ़ेगा ग्राफ?

इस हेल्थकेयर स्टॉक के टक्कर में नहीं कोई भी, मुनाफे में हो रहा इजाफा, Motilal ब्रोकरेज ने लगाया BUY का ठप्पा
