जल्‍द ही रॉकेट बन सकते हैं ये 20 शेयर, इस बड़े ब्रोकरेज हाउस की आई सलाह

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) समेत करीब 20 शेयरों को बाय रेटिंग दी है. फर्म के अनुसार ऑटो, रियल एस्टेट, रसायन और औद्योगिक क्षेत्रों के स्‍टॉक्‍स के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है.

ये 20 शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न Image Credit: freepik

मार्केट में निवेश करने वालों के लिए आने वाले दिनों में कुछ चुनिंदा शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. फेस्टिव सीजन के दौर में निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले हो सकती है. दरअसल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) समेत करीब 20 शेयरों को बाय रेटिंग दी है. यानी ऐसे शेयरों पर दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि एक दशक लंबे डाउनसाइकिल के बाद हाल के वर्षों में भारत की आय वृद्धि स्थिर हो गई है. ऐसे में भारत के मिड टर्म में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने की संभावना है. देश की विकास गति को देखते हुए ऑटो, रियल एस्टेट, रसायन और औद्योगिक क्षेत्रों के स्‍टॉक्‍स के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्‍मीद है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए एजेंसी ने इन्‍हें बाय रेटिंग दी है.

गोल्‍डमैन सैक्‍स के मुताबिक सबसे अधिक वृद्धि कंज्‍यूमर साइकिल में देखी जा सकती है. रिपोर्ट में उम्‍मीद जताई गई है कि विकास नेतृत्व में बदलाव से पावर सेक्‍टर और न्‍यू एनर्जी को भी फायदा मिलेगा.

इन स्‍टॉक्‍स को खरीदने की दी सलाह

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने अपनी रिपोर्ट में कुछ चुनिंदा शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी), अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और आयशर मोटर्स लिमिटेड, इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड, हिताची एनर्जी लिमिटेड, एस्ट्रल, एम्बेसी आरईआईटी, कजारिया सिरेमिक्स और एम्बर एंटरप्राइजेज शामिल हैं. इसके अलावा कुछ दूसरे शेयर जैसे- हैवेल्स इंडिया, पॉलीकैब, अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, फीनिक्स मिल्स, ऊनो मिंडा और ब्लू डार्ट लिमिटेड को भी बाय रेटिंग दी गई है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.