शेयर बाजार में फिर से दस्तक देगी मंदी! रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा- ‘केवल ये तीन एसेट बनेंगे खेवनहार’

एक जाने-माने अमेरिकी निवेश सलाहकार ने साल 2025 को लेकर एक ऐसा दावा किया है, जिसने पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने हालिया पोस्ट में बीते दशकों की घटनाओं को जोड़ते हुए कहा कि अगला संकट पहले से कहीं ज़्यादा विनाशकारी हो सकता है.

रॉबर्ट कियोसाकी Image Credit: Money9 Live

Robert Kiyosaki Prediction: बीते महीने शेयर बाजार ने भारी गिरावट का सामना किया. बाजार ने लाल गोते में इतनी डूबकियां लगीईं की कई रिकॉर्ड्स भी टूट गए. निवेशक दहशत में थे लेकिन बाजार अब रिकवरी के तरफ बढ़ने लगा है. हालांकि ‘रिच डैड पुअर डैड’ मशहूर लेखक और निवेश गुरु रॉबर्ट कियोसाकी के एक बयान ने निवेशकों को फिर से चिंता में डाल दिया है. कियोसाकी ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि 2025 में वैश्विक स्तर पर जबरदस्त आर्थिक संकट आ सकता है और इस केंद्रीय बैंकों पर आफत टूट सकती है.

कियोसाकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने विचार साझा करते हुए बीते तीन दशकों के वित्तीय संकटों की कड़ियों को जोड़ा. उन्होंने लिखा, “1998 में वॉल स्ट्रीट ने हेज फंड LTCM को बचाया, 2008 में केंद्रीय बैंकों ने वॉल स्ट्रीट को. अब 2025 में सवाल है – केंद्रीय बैंकों को कौन बचाएगा?” उनका तर्क है कि हर अगला संकट पहले से बड़ा और खतरनाक होता गया है क्योंकि मूल समस्याएं कभी हल ही नहीं हुईं.

कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

कियोसाकी का मानना है कि मौजूदा वैश्विक वित्तीय अस्थिरता की जड़ें 1971 में हैं, जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने डॉलर को गोल्ड स्टैंडर्ड से अलग कर दिया था. इससे मुद्रा का वास्तविक मूल्य से नाता टूट गया और एक बड़ी प्रणालीगत खामी ने जन्म लिया, जो आज और गंभीर हो गई है.

कियोसाकी वर्षों से ट्रेडिशनल सेविंग्स को लेकर चेतावनी देते आ रहे हैं. उनका कहना है कि “फिएट मनी”, यानी सरकार द्वारा छापी गई करेंसी, असली सुरक्षा नहीं देती. उन्होंने दोहराया, “जैसा मैंने 25 साल पहले कहा था – अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते, और जो बचत करता है वो हारता है.”

क्या है वो तीन एसेट?

कियोसाकी का सुझाव है कि लोग अपनी आर्थिक सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें – सोना, चांदी और बिटकॉइन जैसे असली और ठोस संपत्तियों में निवेश कर. उन्होंने कहा कि मार्कसिस्ट सेंट्रल बैंक क्रैश हो रहे हैं…कई दिवालीया हो रहे हैं. ऐसे में ये तीनों ऐसट समय के साथ सिर्फ बढ़ेंगे, और निवेशकों को इन सभी एसेट में ज्यादा निवेश कर होल्ड करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की दिग्गज ‘Vodafone’ भारत में फेल! 18 साल में ये गलतियां पड़ी भारी, 20 करोड़ कस्टमर उठाएंगे नुकसान?

कियोसाकी ने बिटक्वॉइन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मैं और बिटक्वॉइन खरीद रहा हूं क्योंकि साल के अंत तक इसकी कीमत 250 डॉलर के आंकड़े को छूएगी.

कियोसाकी ने अपनी 2012 की किताब Rich Dad’s Prophecy का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एक बड़े आर्थिक गिरावट की भविष्यवाणी की थी.