ट्रेडिंग वॉल्यूम में धमाका! इस कंपनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रॉकेट बना शेयर; भाव महज 10 रुपये
शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 20.7 प्रतिशत ऊपर है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर 15.91 प्रतिशत चढ़ा है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13.85 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 55.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 15 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 1800.46 करोड़ रुपये है.
10 रुपये के आस-पास का स्टॉक SEPC Limited एक बड़े कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के चलते चर्चा में आ गया है. कंपनी ने करीब 3300 करोड़ रुपये की कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने के लिए एक कंसोर्टियम के साथ समझौता किया है. यह प्रोजेक्ट 10 साल की अवधि के लिए है, जिससे कंपनी को लंबी अवधि की कमाई का अच्छी विजिबिलिटी मिलती दिख रही है. इस शेयर ने पिछले हफ्ते ही अपना 52-वीक लो बनाया था, लेकिन जैसे ही खबर आई, शेयर रॉकेट बन गया. सबसे अहम बात ये रही कि इसमें 131.4M की ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिली. अब देखना होगा कि क्या इस प्रोजेक्ट से शेयर में स्पीड बरकरार रहती है या नहीं?
3300 करोड़ रुपये के कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में साझेदारी
SEPC Limited ने 14 दिसंबर 2025 को एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया है. यह प्रोजेक्ट साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी SECL द्वारा दिया गया है. इस प्रोजेक्ट को JARPL AT कंसोर्टियम को मिला है, जिसमें Jai Ambey Roadlines प्राइवेट लिमिटेड और Avinash Transport शामिल हैं. SEPC Limited ने दोनों कंसोर्टियम पार्टनर्स के साथ Rampur Batura ओपनकास्ट कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट किया है. यह कोयला खदान मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर इलाके में स्थित है.
10 साल की अवधि, मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी
इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल वैल्यू करीब 3299.51 करोड़ रुपये है और इसकी अनुमानित अवधि लगभग 10 साल की है. लंबे समय का यह कॉन्ट्रैक्ट SEPC के घरेलू ऑर्डर बुक को मजबूती देता है और रेवेन्यू को लेकर स्थिरता भी लाता है.
कंपनी का कारोबार
SEPC Limited पहले Shriram EPC Limited के नाम से जानी जाती थी. कंपनी वाटर और वेस्ट वाटर, रोड्स, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग जैसे सेक्टर्स में EPC सॉल्यूशंस देती है. कंपनी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
इसे भी पढ़ें-
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के नतीजे भी बेहतर होते दिख रहे हैं. H1 FY26 में SEPC ने 455 करोड़ रुपये की टोटल इनकम रही. इस दौरान EBITDA 54 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 24.85 करोड़ रुपये रहा. खास बात यह है कि FY26 की पहली छमाही का मुनाफा पूरे FY25 के मुनाफे 24.84 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. वहीं H1 FY26 का रेवेन्यू, FY25 के पूरे साल के रेवेन्यू 597.65 करोड़ रुपये का करीब 76 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें-DIIs इन 5 शेयरों पर लट्टू, फिर लगाया बड़ा दांव, अलग-अलग सेक्टर की नामी हैं कंपनियां
शेयर का हाल
सोमवार को SEPC का शेयर 11.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 10.2 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 20.7 प्रतिशत ऊपर है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर 15.91 प्रतिशत चढ़ा है, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 13.85 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 55.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 15 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 1800.46 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.