सोलर पैनल बनाने वाली इस कंपनी पर रखें नजर, 5 साल में 3877% रिटर्न, 43% सस्ता मिल रहा शेयर, 5X रेवेन्यू बढ़ाने का लक्ष्य
ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ती दुनिया में भारत सोलर पावर का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. सरकार की सब्सिडी, PM कुसुम और PLI जैसी योजनाओं से सोलर सेक्टर को जबरदस्त रफ्तार मिली है. इसी उछाल का बड़ा लाभ सोलैक्स एनर्जी लिमिटेड को मिल रहा है, जो तेजी से विस्तार और कमाई बढ़ाने की राह पर है.
Solex Energy Share & Revenue Target: दुनिया भर में जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को पूरा करने और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के लिए ग्रीन एनर्जी हर देश की पहली पसंद बनती जा रही है. भारत में सरकार तमाम रियायतें, सब्सिडी और छूट देकर इस सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ा रही है. भारत सरकार का 2030 तक 500 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य सोलर कंपनियों के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है.
खास तौर पर PM कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर भारी सब्सिडी मिल रही है, जिससे गांव-गांव में सोलर पंपों की मांग तेजी से बढ़ रही है. साथ ही PLI स्कीम (Production Linked Incentive) के जरिए देश में सोलर मॉड्यूल, सेल और वेफर बनाने वाली कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिल रही है, जो घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. इस सेक्टर की ही एक प्रमुख कंपनी है Solex Energy.
सोलैक्स एनर्जी लिमिटेड भारत की तेजी से बढ़ती सोलर इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण नाम बन रही है. कंपनी अगले कुछ सालों में अपना बिजनेस कई गुना बढ़ाने की योजना बना रही है. अभी कंपनी की सालाना कमाई यानी रेवेन्यू लगभग 666 करोड़ रुपये है, जिसे 2027 तक बढ़ाकर 3,300 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है. यानी कंपनी अपनी कमाई को लगभग 5 गुना करने की तैयारी में है.
दो साल में 400% बढ़ेगा रेवेन्यू
कंपनी का लक्ष्य है कि अगले दो साल में रेवेन्यू 666 करोड़ रुपये से बढ़कर 3300 करोड़ रुपये हो जाए. वित्त वर्ष FY26 में कंपनी की कमाई लगभग 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद FY27 तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,300 करोड़ रुपये हो जाएगा.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 666 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था, जो 2027 तक बढ़कर 3300 करोड़ तक पहुंच सकता है. यानी रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी लगभग 400 फीसदी आगे निकल जाएगी. खास बात यह है कि FY26 के दूसरे हिस्से में ही करीब 1,337 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई आने की संभावना है, जो कंपनी की तेज ग्रोथ को दिखाता है.
सोलैक्स सिर्फ कमाई बढ़ाने पर ही नहीं, बल्कि अच्छा मुनाफा कमाने पर भी पूरा ध्यान दे रही है. कंपनी FY26 में 120 से 160 करोड़ रुपये तक का नेट प्रॉफिट कमाने का लक्ष्य रख रही है. इसके बाद FY27 में यह मुनाफा तेजी से बढ़कर 264 से 330 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
शेयर का हाल
पिछले 5 सालों में सोलैक्स एनर्जी ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले कंपनी का शेयर सिर्फ 26.40 रुपये का था, जो आज 1,120 रुपये के आसपास चल रहा है. यानी इस दौरान लगभग 3,877 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. पिछले कुछ सालों में कंपनी की सेल्स, प्रॉफिट और उत्पादन क्षमता हर स्तर पर तेजी से बढ़ी है, जिससे यह कंपनी निवेशकों के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरी है.

कंपनी का विस्तार प्लान
सोलैक्स अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को तेजी से बढ़ा रही है. अभी गुजरात में कंपनी की 4 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल बनाने की फैसिलिटी चल रही है, जिसे 2030 तक 10 गीगावॉट तक ले जाने की योजना है. इसके साथ ही कंपनी इंगोट और वेफर बनाने की तरफ भी कदम बढ़ा रही है. इससे चीन से आयात पर निर्भरता कम होगी, लागत पर बेहतर नियंत्रण रहेगा और कंपनी घरेलू और विदेशी बाजारों में सस्ते और अच्छी क्वालिटी के मॉड्यूल आसानी से बेच पाएगी.
Solex Energy के बारे में

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो रहें सतर्क, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर HR मैनेजर से 36 लाख की ठगी
GDP ग्रोथ को पीछे छोड़ सकता है ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर, इन स्टॉक्स में दिखेगा असर; रडार पर रखें निवेशक
TATA की दिग्गज कंपनी TCS से फिर मिल सकता है कैश रिवॉर्ड, 12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग; जानें डिविडेंड की संभावित डेट
