इस डील के बाद मची बाजार में हलचल! एक शेयर हुआ धड़ाम और दूसरे में बेमिसाल उछाल

एक बड़ी डील ने मोबिलिटी सेक्टर में हलचल मचा दी है, जहां एक शेयर में बढ़त दिखी वहीं दूसरा शेयर बीयर था...जानें क्यों टूटा बाजार

इस स्टॉक्स में दर्ज हुआ उछाल Image Credit: TV9 Bharatvarsh

एक डील ने गुरुवार को शेयर बाजार में हलचल मचा दी. एक तरफ जहां डील पर मुहर लगने के बाद एक कंपनी के शेयर में जोरदार बढ़त देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ यह एक कंपनी के लिए हताशा का दिन था. सोना कॉमस्टार ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन (RED) को 1600 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की. इसके बाद सोना कॉमस्टार के शेयर में 14% की जोरदार बढ़त देखने को मिली, वहीं एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयर लगभग 10% गिर गए.

सोना कॉमस्टार की रेलवे सेक्टर में एंट्री

सोना कॉमस्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO विवेक विक्रम सिंह ने डील की जानकारी साझा करते हुए कहा, “हम रेलवे कंपोनेंट्स सेक्टर में कदम रखने के बाद बेहद उत्साहित है. रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन का यह अधिग्रहण हमारी कंपनी के विजन के साथ पूरी तरह से मेल खाता है.हमारी कंपनी व्यापक मोबिलिटी सेक्टर में अपने पांव फैला रही है.”

एस्कॉर्ट्स कुबोटा का रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन

एस्कॉर्ट्स कुबोटा का RED रेलवे के लिए जरूरी कंपोनेंट्स जैसे ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम की आपूर्ति करता है. ये सिस्टम विभिन्न रेलवे रोलिंग स्टॉक्स के लिए बेहद जरूरी हैं. इस डिवीजन ने FY24 में लगभग 950 करोड़ रुपये की राजस्व और 179 करोड़ रुपये के EBITDA की रिपोर्ट दी थी.सोना कॉमस्टार ने इस अधिग्रहण के बाद अपने “क्लीन मोबिलिटी प्रोडक्ट्स” पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाने की बात कही है.

अधिग्रहण से सोना कॉमस्टार को फायदा

सोना कॉमस्टार ने कहा कि यह अधिग्रहण पहले साल से ही कंपनी के लिए लाभदायक साबित होगा. इसके साथ ही, रेलवे उद्योग में दीर्घकालिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए इस डिवीजन के अधिग्रहण से कंपनी को अपने प्रोडक्शन पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक तकनीक और इंजीनियरिंग उत्पादों को शामिल करने का मौका मिलेगा.

रेगुलेटरी मंजूरियों का इंतजार

यह अधिग्रहण कुछ रेगुलेटरी अप्रूवल्स और अन्य औपचारिक शर्तों के अधीन है, जिसके पूरा होने के बाद सोना कॉमस्टार इस डिवीजन को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लेगी.