NSDL से डबल पर लिस्‍ट हुआ ये शेयर, ₹15000 बने ₹17850, निवेशकों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले

लग्‍जरी रियल एस्‍टेट कंपनी Sri Lotus Developers & Realty Ltd के शेयर 6 अगस्‍त को मार्केट में लिस्‍ट हुए. ये करीब 19 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. वहीं निवेशकों को जिस आईपीओ के लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार था, जिसका नाम NSDL है, उसके मार्केट डेब्‍यू में कम मुनाफा हुआ_

Sri Lotus Developers & Realty Ltd के शेयर मार्केट में हुए लिस्‍ट Image Credit: money9

Sri Lotus Developers share listing: शेयर बाजार में आज काफी हलचल रही. कई दिग्‍गज कंपनियों के IPO की मार्केट में एंट्री हुई. इन्‍हीं में से एक है NSDL. इसके शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ BSE पर लिस्‍ट हुए, जो GMP अनुमान से कम थी. वहीं एक और IPO ने भी 6 अगस्‍त को बाजार में डेब्‍यू किया. जिसका नाम Sri Lotus Developers & Realty Ltd था. इसके शेयर बुधवार को करीब 19 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई.

श्री लोटस डेवलपर्स के शेयर BSE पर 179.10 रुपये पर खुले, जो इसके इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) प्राइस 150 रुपये से 19.40% ज्यादा है. वहीं NSE पर शेयर 178 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 18.67% का प्रीमियम दर्शाता है. यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनुमान के आस-पास रही. इसका GMP 27 रुपये था, जो 18% की लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा था. चूंकि इसमें लॉट साइज 100 शेयरों का था, लिहाजा जिन निवेशकों ने 15,000 रुपये लगाए थे उन्‍हें लिस्टिंग पर अब मुनाफा हुआ. उनके 15,000 रुपये 19 फीसदी प्रीमियम के हिसाब से 17850 रुपये बन गए.

IPO में लगी थी जमकर बोलियां

श्री लोटस डेवलपर्स के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चले तीन दिन के बिडिंग प्रोसेस में यह इश्यू 74.10 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 21.77 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 61.82 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 175.61 गुना भरा गया था. इसके अलावा, कर्मचारी कोटा भी 21.37 गुना सब्सक्राइब हुआ.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयरों की उम्‍मीद से फीकी लिस्टिंग, 10% प्रीमियम पर लिस्‍ट, बाद में पकड़ी रफ्तार

IPO डिटेल्‍स

कंपनी का कारोबार

श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई में रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स बनाती है. यह एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है. इसका फोकस अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी सेगमेंट में रिडेवलपमेंट पर है, खासकर मुंबई के हाई-डिमांड वेस्टर्न सबअर्ब्स में ये अपनी पकड़ रखती है.