रिकॉर्ड रैली के बाद शेयर बाजार में सुस्‍ती, हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्‍स 72 अंक फिसल कर हुआ बंद

शुक्रवार को सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 82,890 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 32 अंक गिरावट के साथ 25,356 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सेक्टर हेल्थकेयर, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस दबाव में कारोबार करते नजर आए.

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिवस यानी आज शेयर बाजार फ्लैट कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स आज 71 अंक गिरकर 82,890 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 32 अंकों गिरावट के साथ 25,356 के लेवल पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सेक्टर हेल्थकेयर, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस दबाव में कारोबार करते नजर आए.

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के टॉप-5 गेनरो में, विप्रो (3.78 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.33 फीसदी), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (1.34 फीसदी) और इंडसबैंक (1.33 फीसदी) रहे.

वहीं, निफ्टी के टॉप-5 लूजरों में आज, एसबीआई लाइफ (-1.65 फीसदी), अडानी पोर्ट (-1.43 फीसदी), एचडीएफसीलाइफ (-1.34 फीसदी), आईटीसी (-1.13 फीसदी) और कोल इंडिया (-1.08 फीसदी) रहे.

आज के कारोबार में, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में हरे निशान में वहींं और 28 लाल निशान में कारोबार करते नजर आए.

ये रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल

आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल बजाज फिनसर्व 2,36 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट देखने को मिली. बाकी के शेयरों का हाल नीचे देख सकते हैं.

क्या रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज के कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, निफ्टी मीडिया (1.68 फीसदी),रियल्टी (1.73 फीसदी) मेटल (0.86 फीसदी), बैंक ( 0.32 फीसदी), ऑटो (0.16 फीसदी), और आईटी (0.56 फीसदी) की तेजी रही.

वहीं निफ्टी के सेक्टर, निफ्टी एफएमसीजी (-0.69 फीसदी), हेल्थकेयर (-0.17 फीसदी) और ऑयल एंड गैस (-0.67 फीसदी) में गिरावट देखी गई.

कैसा रहा था एशियाई बाजारों का कारोबार?

आज गिफ्ट निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ. गिफ्ट निफ्टी 25 अंक गिरकर 25,385 के स्तर पर बंद हुआ. निक्केई 251 अंक लुढकर बंद हुआ. वहीं हांग-कांग का हैंंग-सैंग में 128 अंक की तेजी नजर आई. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम 0.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. कोरिया के बाजार कॉस्पी 0.13 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. अगर ताइवान के बाजार की बात करें तो ताइवान का बाजार भी 106 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. कुल मिलाकर कहें तो मिला-जुला कारोबार देखने को मिला.

कैसा रहा था कल का बाजार?

अमेरिका के लेबर ब्यूरो ने बुधवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी किए. आंकड़े बाजार और निवेशकों के मनमुताबिक आए. जिसके बाद अमेरिका, यूरोप के साथ एशियाई बाजार भी झूमते नजर आए. कल के कारोबार में सेंसेक्स 83,116 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. निफ्टी ने भी 25,433 का हाई बनाया. लेकिन बाद में कुछ गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 1,439 अंक चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 अंकों की तेजी के साथ 25,388 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान के मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए.