Market Outlook | गिरावट के बाद कैसा रहेगा सोमवार का बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 22 अगस्त को शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 694 अंक टूटकर 81,307 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 214 अंक गिरकर 24,870 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए, वहीं सिर्फ 7 शेयरों में बढ़त दिखी. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील जैसे दिग्गज स्टॉक्स में 1% से 2.5% तक की गिरावट रही. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बीईएल जैसे चुनिंदा शेयर हरे निशान में रहे. निफ्टी के 50 में से 42 शेयर गिरे और केवल 8 में तेजी आई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE के मेटल इंडेक्स में 1.25%, PSU बैंकिंग में 1.12%, प्राइवेट बैंक में 1.06% और FMCG में 1% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मामूली तेजी देखने को मिली.