Money Central: सरकार दे सकती है वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को बड़ी राहत, AGR बकाया घटने की उम्मीद

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार उनकी एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) देनदारी में कटौती पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दूरसंचार विभाग (DoT) के ताज़ा प्रस्ताव की समीक्षा भी कर ली है. यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो वोडाफोन-आइडिया के बकाया AGR में भारी कमी आ सकती है. अनुमान है कि कंपनी का AGR बकाया लगभग ₹83,400 करोड़ से घटकर ₹28,000 करोड़ तक आ सकता है. इस कदम से न सिर्फ Vi को राहत मिलेगी, बल्कि कंपनी के सर्वाइवल और भविष्य की फंडिंग पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा. सरकार और नियामक एजेंसियां पिछले कुछ समय से टेलीकॉम सेक्टर की वित्तीय मुश्किलों को दूर करने के लिए कदम उठा रही हैं. ऐसे में यह फैसला टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब कंपनियां कर्ज और निवेश की चुनौती से जूझ रही हैं.