RIL, RBL Bank,Tata Group और Infosys समेत कई बड़ी कंपनियों में हलचल; जानें टॉप कॉरपोरेट अपडेट्स
आज यानी 25 अक्टूबर को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट सामने आए हैं. Reliance Industries (RIL) पर अमेरिकी फंड Vanguard Group ने पेट्रोकेमिकल डिमांड पर चिंता जताई है, जिससे स्टॉक पर दबाव देखा गया. Infosys ने अपने शेयर बायबैक प्रोग्राम पर अपडेट जारी करते हुए कहा कि ऑफ-मार्केट रूट नहीं अपनाया जाएगा और यह ओपन मार्केट के जरिए होगा. RBL Bank के शेयरों में तेजी दिखी क्योंकि बैंक ने ICICI Prudential AMC के साथ को-लेंडिंग एग्रीमेंट किया है. वहीं, Federal Bank में Abu Dhabi Investment Authority (ADIA) ने 4.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. Midwest Ltd की आज NSE पर मजबूत लिस्टिंग हुई और शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियम पर खुले है. Hero MotoCorp ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार जारी रखते हुए बांग्लादेश बाजार में नए मॉडल लॉन्च किए हैं. Ola Electric, Tata Group, BLS Intl और Cipla से भी बिजनेस अपडेट्स आए हैं, जिनसे सेक्टर आधारित हलचल बनी हुई है. आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.
More Videos
₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच
TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा
TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस




