TCS, Vodafone Idea, Yes Bank, Tata Group, Adani Enterprises, Vedanta और Samvardhana Motherson में जबरदस्त हलचल

शेयर बाजार में आज कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी मूवमेंट देखी गई. TCS के Q2 रिजल्ट से पहले निवेशकों की नजरें आईटी सेक्टर पर टिकी हैं, जबकि Vodafone Idea में AGR भुगतान और 5G रोलआउट से जुड़ी खबरों के चलते तेजी देखने को मिली. Yes Bank के शेयर में हल्की गिरावट दर्ज हुई, हालांकि बैंक के नए रिटेल प्रोडक्ट्स पर मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. Tata Group के भीतर कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर और नए इन्वेस्टमेंट की चर्चा जारी है. वहीं Adani Enterprises एयरपोर्ट और ग्रीन एनर्जी बिजनेस में विस्तार को लेकर सुर्खियों में है. Vedanta के डिविडेंड ऐलान और डेट रीस्ट्रक्चरिंग की खबरें निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. इसके अलावा Samvardhana Motherson के ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट बिजनेस में बढ़ोतरी की उम्मीद है.