TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस

आज शेयर बाजार में हलचल भरा दिन रहने वाला है. निवेशकों की नजर रहेगी TCS, SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, SBI Life, Dr Reddy’s, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco, M&M और HCL Tech जैसे दिग्गज शेयरों पर. TCS के Q2 रिजल्ट आईटी सेक्टर की दिशा तय करेंगे, जबकि बैंकिंग, पावर और मेटल शेयरों में भी तेजी की उम्मीद है. Prashanth Tapse (Mehta Equities), Anshul Jain (Lakshmishree Securities) और Vivek Mittal जैसे मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नतीजों से पहले पोर्टफोलियो में सही शेयर चुनना फायदेमंद रहेगा. “बीच बाजार” शो में आज ये जानेंगे कि किन स्टॉक्स में निवेश पर बेहतर रिटर्न की संभावना है. अगर आपके मन में शेयर मार्केट से जुड़ा कोई सवाल है तो WhatsApp नंबर 9311121874 पर भेज सकते हैं. आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से सभी जानकारी को अच्छे से समझते हैं. साथ ही ये भी एक्पर्ट के माध्यम से जानते हैं कि कहां पैसा लगाना चाहिए, ताकि दिवाली के सीजन में शानदार रिटर्न मिल सके.