₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच

RRP Semiconductor का शेयर पिछले 18 महीनों में 10 रुपये से उछलकर 9,000 रुपये तक पहुंच गया है, यानी करीब 57,000 फीसदी की अविश्वसनीय बढ़त दर्ज की है. इस शानदार तेजी ने निवेशकों और बाजार विश्लेषकों दोनों का ध्यान खींचा है. हालांकि, इस बीच कंपनी ने एक अहम स्पष्टीकरण जारी किया है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कंपनी से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से जुड़ी खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं.

इस अप्रत्याशित उछाल के बाद स्टॉक एक्सचेंज ने जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं शेयर में किसी तरह की मैनिपुलेशन या सट्टेबाजी तो नहीं हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल कमजोर हैं और लॉक-इन शेयरों की स्थिति भी संदेहास्पद है. ऐसे में विश्लेषक निवेशकों को चेतावनी दे रहे हैं कि केवल तेज रिटर्न के लालच में ऐसे पेनी स्टॉक्स में निवेश न करें. यह मामला शेयर बाजार में बढ़ते फर्जी प्रचार, हाइप और जोखिम भरे रुझानों की एक बड़ी मिसाल बन सकता है.