
Stock Market: IT और Banking शेयरों के कैसे रहेंगे नतीजें?
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद हरी निशान पर बंदी देखने को मिली. सेंसेक्स 193 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 56 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी. निवेशकों में हालांकि सतर्कता बनी रही, जिसका कारण भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर जारी अनिश्चितता और जेने स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई रही.
इस बीच BSE का मार्केट कैप 5.32 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया, जो बाजार की मजबूती को दिखाता है. आने वाले दिनों में IT और बैंकिंग कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर बाजार की दिशा तय कर सकता है. निवेशकों की नजर अब उन आंकड़ों और अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों की प्रगति पर रहेगी, जो बाजार में अगला बड़ा मूवमेंट ला सकते हैं. कुल मिलाकर, बाजार में फिलहाल एक्शन बना हुआ है और आने वाले दिनों में नतीजों के चलते उतार-चढ़ाव तेज हो सकते हैं.
More Videos

Nilesh Shah Big Prediction On Nifty 50: नीलेश शाह की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया बाजार का अब क्या होगा?

Yes Bank Deal: SMFG खरीदेगी बैंक में अतिरिक्त 5% हिस्सेदारी, शेयर पर रखें नजर!

D-Mart ने दिखाई तगड़ी ग्रोथ! जानें FY26 के नतीजों पर क्या कह रहे हैं ब्रोकरेज फर्म्स
