तेजी में खुला भारतीय बाजार, सेंसेक्स 146 अंक और निफ्टी भी 41 अंक ऊपर, रियल्टी के शेयर फिसले

आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 146 अंक चढ़कर 81,303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 41 अंकों की बढ़त के साथ 24,821 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार में तेजी नजर आ रही है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में हैं. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 146 अंक चढ़कर 81,303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 41 अंकों की बढ़त के साथ 24,821 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 में हरियाली देखी जा रही है, वहीं 27 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे है. कारोबार के दौरान रियल्टी के शेयरों में दबाव में देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
अल्ट्राटेक सीमेंट0.99
टेक महिन्द्रा0.85
इंफोसिस0.83
विप्रो0.71
भारती एयरटेल0.69
सोर्स- NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
एसबीआईलाइफ0.97
कोटक बैंक0.89
बजाज ऑटो0.72
एचडीएफसीलाइफ0.68
बीईएल0.51
सोर्स- NSE

ये रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज निफ्टी के सेक्टर, ऑटो ( -0.50 फीसदी ), मीडिया ( -0.39 फीसदी ), मेटल ( -0.68 फीसदी ), रियल्टी ( -1.52 फीसदी ) में गिरावट वहीं, फाइनेंशियल सर्विस ( 0.24 फीसदी ), आईटी ( 0.51 फीसदी ) और बैंक ( 0.19 फीसदी ) में तेजी देखी जा रही है. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं.

कैसी रही थी कल FIIs-DIIs की खरीदारी- बिक्री?

बीते कारोबारी दिन यानी 18 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 13,741.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,515.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे थे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 11,982.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 14,244.53 करोड़ रुपये के शेयर भी बेचते दिखे. मतलब विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी रही.

कैसा रहा था कल का भारतीय बाजार?

कल भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला था. निवेशकों के उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद होते दिखे थे. हालांकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में करीब 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 0.1 फीसदी नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 73 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. कल के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और मेटल के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी.