Tilaknagar Industries, Piramal Enterprises, BOB समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, निवेशक रखें नजर!

30 जुलाई यानी आज कई कंपनियों के शेयर डील, कमाई, ऑर्डर मिलने और अधिग्रहण जैसी खबरों की वजह से निवेशकों के रडार पर रहेंगी. इनमें Axiscades Technologies, Tilaknagar Industries, Zydus Lifesciences, Piramal Enterprises शामिल हैं.

फोकस में स्टॉक Image Credit: Canva

Trending Stocks: बीते कारोबारी सत्र बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. रियल्टी, फार्मा, ऑयल एंड गैस के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे. सभी में करीब 1 फीसदी की बढ़त रही थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. इन सब के बीच आज कई शेयर हैं जो अपने कार्पोरेट एक्शन के चलते दिन भर चर्चा में रह सकते हैं.

Axiscades Technologies

कंपनी को भारत की डिफेंस लेबोरेटरी से एयरबोर्न, नेवल और रडार बेस्ड प्लेटफॉर्म्स के लिए नए और बड़े ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स के तहत आधुनिक सब-सिस्टम तैयार किए जाएंगे, जो DRDO और रक्षा PSUs जैसी एजेंसियों द्वारा डेवलप किए जा रहे हाई-टेक प्लेटफॉर्म्स के लिए हैं.

Tilaknagar Industries

विदेशी शराब (IMFL) बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने 2,296 करोड़ रुपये के शेयर और वारंट इश्यू को मंजूरी दी है. कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल Imperial Blue ब्रांड के अधिग्रहण और दूसरे सामान्य खर्चों में करेगी.

Fermenta Biotech

विटामिन-D3 बनाने वाली इस कंपनी को यूरोप की मेडिसिन क्वालिटी एजेंसी (EDQM) से सर्टिफिकेट मिला है. यह सर्टिफिकेट उनके कुल्लू प्लांट में बने प्रोडक्ट VITADEE 100 SD को मिला है.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस शेयर में अचानक हुआ खेल, आई ताबड़तोड़ रैली, खरीदने को भागे निवेशक!

Zydus Lifesciences

कंपनी ने फ्रांस की ऑर्थोपेडिक सर्जरी कंपनी Amplitude Surgical में 85.6 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो कि 256 मिलियन यूरो में हुआ है. अब कंपनी बाकी शेयरधारकों से भी शेयर खरीदने का ऑफर 30 जुलाई को देगी, जिसकी कीमत 6.25 यूरो प्रति शेयर तय की गई है.

Piramal Enterprises

कंपनी ने पहली तिमाही (Q1) में शानदार प्रदर्शन किया है. उसका मुनाफा 52.4 फीसदी बढ़कर 276 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू में साल-दर-साल 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट अब 85,756 करोड़ रुपये पहुंच है, जो 22 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Bank of India

बैंक ने Q1FY26 में 32.2 फीसदी सालाना बढ़त के साथ 2,252 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह ग्रोथ रिटेल, MSME और ओवरसीज लोन में मजबूत बढ़ोतरी के चलते आई है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट इनकम 3.3 फीसदी घट गई है. अच्छी बात यह है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. GNPA घटकर 2.92 फीसदी और नेट NPA घटकर 0.75 फीसदी हो गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.