इस डिफेंस शेयर में अचानक हुआ खेल, आई ताबड़तोड़ रैली, खरीदने को भागे निवेशक!

गिरते बाजार में भी इस शेयर ने शानदार रैली की है. इसके अलावा शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी ने पहली तिमाही में 18.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 8.43 करोड़ रुपये के मुनाफे से 115 फीसदी अधिक है.

डिफेस स्टॉक Image Credit: Canva

Apollo Micro Systems Share Update: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन इस बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. बाजार के लगातार तीसरे कमजोर सत्र के बावजूद, कंपनी के शेयर 5.30 फीसदी की तेजी के साथ 181 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. कंपनी के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 106 फीसदी चढ़ चुके हैं. इस दौरान इसमें 17.3 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली थी. पिछले 5 साल में शेयर ने निवेशकों का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

नतीजों के बाद आखिरी घंटे में आई तेजी

मजे की बात तो यह है कि शेयरों में तेजी कारोबार के अंतिम घंटे में दर्ज की गई, जब कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए. इन शानदार नतीजों के बाद दलाल स्ट्रीट पर शेयर की मांग तेजी से बढ़ी और निवेशकों की खरीदारी हुई.

तगड़ा मुनाफा, दमदार प्रदर्शन

Apollo Micro Systems ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 18.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 8.43 करोड़ रुपये के मुनाफे से 115 फीसदी अधिक है. यह बढ़त कंपनी की बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी का नतीजा है.

  • कंपनी का रेवेन्यू 47.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 134 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी ने 41 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की तिमाही में 22 करोड़ रुपये था.
  • EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 700 बेसिस पॉइंट और तिमाही आधार पर 900 बेसिस पॉइंट बढ़कर 31 फीसदी हो गया.

इसे भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में हलचल! दाम ₹40 से भी कम और कर्ज जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर

क्या करती है कंपनी?

Apollo Micro Systems इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंजीनियरिंग डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में है. कंपनी डिफेंस, अंतरिक्ष और होमलैंड सिक्योरिटी के लिए मिशन-क्रिटिकल सॉल्यूशंस डिजाइन करती है.

Apollo Micro Systems के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView
  • बीते एक हफ्ते में शेयर ने डेढ़ फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
  • पिछले एक महीने में शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
  • एक साल में शेयर 45 फीसदी चढ़ा है.
  • वहीं, 5 साल में शेयर ने 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • एक साल के रेंज में शेयर ने 88.10 रुपये का लो और 221.40 रुपये का हाई बनाया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.