Stocks To Watch: BEL, IRFC, Tata Motors समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगी हलचल!

शेयर बाजार में आज कई कंपनियों की अहम घोषणाएं, डील्स और ऑर्डर अपडेट्स निवेशकों का ध्यान खींचेंगी. इन डील्स की वजह से इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Bharat Electronics (BEL), Mahindra & Mahindra, Blue Dart Express जैसे कई नाम शामिल हैं.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

Stocks To Watch: कल, बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई थी, लेकिन सेकंड हाफ जाते-जाते इसमें गिरावट देखने को मिली थी. भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क- सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार, 29 सितंबर को नेगेटिव नोट पर बंद हुए, जिससे गिरावट का सिलसिला लगातार सातवें सत्र तक जारी रहा था. आज, 30 सितंबर को बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

Bharat Electronics (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 16 सितम्बर से अब तक 1,092 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें EW सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक सबसिस्टम, TR मॉड्यूल, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, EVMs और स्पेयर्स शामिल हैं.

Mahindra & Mahindra

कंपनी ने Tera Yatirim Teknoloji Holding (TERA) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत वह अपनी सब्सिडियरी Sampo Rosenlew Oy (SAMPO) में पूरी हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में बेचेगी. डील पूरी होने के बाद SAMPO कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नहीं रहेगी.

Blue Dart Express

कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली शिपमेंट प्राइस में औसतन 9 फीसदी से 12 फीसदी तक बढ़ोतरी की घोषणा की है. रेट बढ़ोतरी प्रोडक्ट वेरिएबल्स और ग्राहक प्रोफाइल के आधार पर होगी.

Indian Railway Finance Corporation (IRFC)

IRFC ने Haryana Power Generation Corporation के साथ 800 मेगावाट यमुनानगर प्रोजेक्ट के लिए 5,929 करोड़ रुपये तक की फाइनेंसिंग का करार किया है. इसके अलावा, MAHAGENCO के साथ नागपुर के Koradi Thermal Power Station (2×660 MW प्रोजेक्ट) के लिए 10,560 करोड़ रुपये तक के लोन का समझौता भी किया है.

Bank of India

Raghvendra Kumar को बैंक में Chief General Manager के पद पर प्रमोट किया गया है.

Tata Motors

Moody’s Ratings ने हालिया साइबर अटैक के बाद JLR (Tata Motors की सब्सिडियरी) का आउटलुक पॉजिटिव से नेगेटिव कर दिया है. हालांकि एजेंसी ने JLR की Ba1 रेटिंग बरकरार रखी है.

Mazagon Dock Shipbuilders

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 2.71 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.

JSW Infrastructure

कंपनी की सब्सिडियरी Ennore Coal Terminal को GST विभाग से 96.58 करोड़ रुपये के टैक्स, ब्याज और पेनल्टी का शो कॉज नोटिस मिला है.

Godrej Agrovet

SEBI ने कंपनी को Astec Lifescience में शेयरहोल्डिंग बदलाव की देर से जानकारी देने पर एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर जारी किया है.

Thomas Cook India

कंपनी ने Ministry of Tourism के साथ MoU साइन किया है ताकि देशभर में डेस्टिनेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके.

Indostar Capital Finance

कंपनी ने अपने Commercial Vehicle Loan Book का एक हिस्सा Phoenix ARC को बेचने का फैसला किया है. इसमें 309.6 करोड़ रुपये का आउटस्टैंडिंग शामिल है और खरीद मूल्य 220.3 करोड़ रुपये तक तय हुआ है.

Tata Steel

Tata Steel, Tata Steel Nederland, Government of Netherlands और Province of North-Holland ने Low-CO2 Steel Production और IJmuiden साइट के आसपास पर्यावरण सुधार के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इसे भी पढ़ें- अनलिस्टेड मार्केट में Tata Capital के शेयरों का बुरा हाल, 50% तक टूट गए शेयर, प्राइस बैंड ने बिगाड़ा खेल?

Concord Enviro Systems

कंपनी की सब्सिडियरी Rochem Separation Systems (India) ने Pathak Utility में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इससे यह Concord Enviro की Step-down Subsidiary बन गई है.

Allcargo Gati

कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से अपने Express Distribution Services के लिए औसतन 10.2 फीसदी General Price Increase (GPI) लागू करने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल कॉस्ट को संतुलित करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर व टेक्नोलॉजी निवेश जारी रखने के लिए की गई है.

इसे भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में छाया ये IPO, निवेशकों को अभी एक लॉट पर 14400 रुपये का फायदा ! मेटल सेक्टर से जुड़ी है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.