ट्रंप-नेतन्याहू की ऐतिहासिक मुलाकात, गाजा युद्ध खत्म करने की 20 सूत्री ‘पीस डील’ पेश; 72 घंटे में बंधकों का रिहाई का प्रस्ताव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा संघर्ष खत्म करने के लिए 20 सूत्री शांति योजना पेश की है. इस प्रस्ताव में युद्धविराम, 72 घंटे में बंधकों की रिहाई, गाजा में अस्थायी फिलिस्तीनी प्रशासन और पुनर्निर्माण की बात शामिल है. ट्रंप ने कहा कि हथियार डालने वाले हमास सदस्यों को माफी मिलेगी.

Trump Peace Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइट हाउस में मुलाकात कर गाजा युद्ध खत्म करने के लिए नई योजना पेश की. इस 20 सूत्री प्रस्ताव में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और गाजा में एक अस्थायी फिलिस्तीनी प्रशासन की व्यवस्था शामिल है. दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि यह योजना शांति की दिशा में नया अध्याय खोल सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर हमास इस प्रस्ताव को ठुकराता है तो इजरायल की सैन्य कार्रवाई और तेज होगी.
संघर्ष समाप्त करने की नई योजना
वाइट हाउस ने ट्रंप की 20 सूत्री योजना जारी की जिसमें गाजा को आतंक मुक्त क्षेत्र बनाने और वहां के लोगों के लिए पुनर्निर्माण का वादा किया गया है. इसमें तुरंत युद्धविराम, 72 घंटे में बंधकों की रिहाई और इजरायली सेना की वापसी का प्रावधान है.
हमास सदस्यों को माफी
योजना के अनुसार हथियार डालने वाले हमास सदस्यों को माफी दी जाएगी और जो बाहर जाना चाहेंगे उन्हें सुरक्षित रास्ता मिलेगा. गाजा में अस्थायी तकनीकी समिति प्रशासन संभालेगी जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का शांति बोर्ड निगरानी करेगा. इस बोर्ड का नेतृत्व ट्रंप करेंगे और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे.
ट्रंप और नेतन्याहू का गाजा शांति प्रस्ताव – 10 मुख्य बिंदु
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध खत्म करने के लिए 20 सूत्री शांति योजना पेश की.
- इस योजना में गाजा को आतंक मुक्त और शांति क्षेत्र बनाने की बात कही गई है.
- प्रस्ताव के तहत तुरंत युद्धविराम और 72 घंटे में बंधकों की रिहाई होगी.
- इजरायली सेना तय सीमाओं तक पीछे हटेगी.
- हथियार डालने वाले हमास लड़ाकों को माफी दी जाएगी और बाहर जाने वालों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा.
- गाजा का प्रशासन अस्थायी फिलिस्तीनी तकनीकी समिति संभालेगी.
- इस प्रशासन पर निगरानी के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति बोर्ड बनाया जाएगा.
- इस शांति बोर्ड का नेतृत्व ट्रंप करेंगे और इसमें टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे.
- नेतन्याहू ने योजना का समर्थन किया और साफ कहा कि गाजा में न हमास और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण की भूमिका होगी.
- ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमास इस योजना को ठुकराता है तो अमेरिका इजरायल का पूरा साथ देगा.
नेतन्याहू की शर्तें
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस योजना का समर्थन किया और साफ किया कि गाजा का प्रशासन न तो हमास और न ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी के हाथों में होगा. उन्होंने कहा कि गाजा को निरस्त्र किया जाएगा और इजरायल अपनी सुरक्षा परिधि बनाए रखेगा.
ये भी पढ़ें- टॉमहॉक मांग रहा यूक्रेन, रूस ने दी चेतावनी-अमेरिका ने की ये गलती तो हो सकता है सीधा टकराव
बंधकों की रिहाई की चुनौती
अगर हमास इस प्रस्ताव को मानता है तो सभी बंधकों को 72 घंटे में रिहा कर दिया जाएगा. बदले में इजरायल 250 आजीवन कारावास काट रहे कैदियों और 1700 गाजा निवासियों को रिहा करेगा. ट्रंप ने इसे फिलिस्तीनियों के लिए जिम्मेदारी लेने और अपने भविष्य को बदलने का मौका बताया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर हमास इनकार करता है तो अमेरिका पूरी तरह इजरायल के साथ खड़ा होगा.
Latest Stories

टॉमहॉक मांग रहा यूक्रेन, रूस ने दी चेतावनी-अमेरिका ने की ये गलती तो हो सकता है सीधा टकराव

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका, कनाडा ने आतंकी संगठन घोषित किया, जब्त हो सकती है संपत्ति

68 देशों के ज्वेलर्स जुटे, लेकिन सुर्खियां लूट ले गई ‘दुबई ड्रेस’, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; गिनीज बुक में है दर्ज
