अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, IndiGo, Nalco समेत इन रेलवे स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, दिख सकता है एक्शन!

22 मई के कारोबारी दिन बाजार कहां जाएगा, ये देखना होगा. अमेरिकी बाजार में बीते दिन बिकवाली देखने को मिली थी. क्या उसका असर भारतीय बाजार पर होता है, ये देखना होगा? इसके साथ बाजार के साथ कई ऐसे शेयर हैं जो खबरों के कारण निवेशकों के रडार पर रहेंगे. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Trending Stocks: कल के बाजार में तेजी देखने को मिली थी. हालांकि, दिन में भारी उतार-चढ़ाव रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों दोनों की नेट खरीदारी की थी. निफ्टी अभी 24,800 के लेवल पर खड़ा है. अब देखना होगा कि क्या ये आज, 22 मई के सत्र में 25,000 के लेवल को सरपास करेगा या नहीं. इसके अलावा, आज के कारोबारी सत्र में कई शेयरों में खबरों की वजह से हलचल देखने को मिल सकती है.

IndiGo

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मालिक कंपनी ने मार्च तिमाही में 3,067.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,894.8 करोड़ रुपये था. कंपनी की कमाई 24 फीसदी बढ़कर 22,152 करोड़ रुपये हो गई है.

Nalco

सरकारी कंपनी नालको का मुनाफा लगभग दोगुना होकर 2,067.23 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 996.7 करोड़ रुपये था. कंपनी की कमाई भी 47 फीसदी बढ़कर ₹5,267.8 करोड़ हो गई.

Oil India

इस सरकारी तेल कंपनी का तिमाही मुनाफा 22 फीसदी घटकर 1,591.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 2,028.83 करोड़ रुपये था. हालांकि, पूरे साल के लिए मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 6,114.19 करोड़ रुपये रहा है.

RVNL

रेल विकास निगम का मुनाफा 4 फीसदी घटकर 459 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई भी 4.3 फीसदी गिरकर 6,426.9 करोड़ रुपये हो गई.

Mankind Pharma

कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.7 फीसदी गिरकर 420.8 करोड़ रुपये हो गया है, हालांकि कमाई 27 फीसदी बढ़कर 3,079.4 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें हेल्थकेयर और नई खरीदी गई कंपनियों का योगदान रहा.

HG Infra

एचजी इंफ्रा का मुनाफा 22.6 फीसदी गिरकर 147 करोड़ रुपये रहा और कंपनी की आय में भी 20.3 फीसदी की गिरावट आई है, जो अब 1,360.9 करोड़ रुपये पर आ गई है.

Astral

कंपनी का तिमाही मुनाफा 4 फीसदी बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये हुआ है. कमाई भी बढ़कर 15,423 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

IRCON International

इस सरकारी निर्माण कंपनी का मुनाफा 15 फीसदी घटकर 211 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कुल कमाई भी 10 फीसदी गिरकर 3,412 करोड़ रुपये रह गई है.

NBCC

एनबीसीसी को नई दिल्ली के नरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लिए 161.55 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है.

अमेरिकी बाजार का हाल

  • बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. डाउ जोंस 800 अंक यानी 1.9 फीसदी गिरा.
  • S&P 500 में 1.6 फीसदी और नैस्डैक में 1.4 फीसदी की गिरावट आई.
  • यह गिरावट अमेरिकी संसद में पास हो रहे एक बड़े टैक्स और एक्सपेंस बिल के कारण आई है, जिससे देश का घाटा बढ़ने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.