Stocks to Watch: JSW Energy, Vikram Solar, HDFC Bank समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, दिखेगी हलचल!

आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में कई बड़े स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. कहीं तिमाही नतीजे आने हैं तो कहीं बड़े निवेश, डील और प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरें बाजार की चाल तय कर सकती हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

भारतीय बाजार में कोहराम जारी है. बीते दिन की गिरावट से हाहाकार मचा हुआ है. मंगलवार 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक गिरकर 82,180 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 353 अंक फिसलकर 25,233 के स्तर पर आ गया था. अब निवेशकों की नजर निफ्टी 200 DMA के मूविंग एवरेज 25114 पर टिकी है. अगर ये लेवल भी टूटता है तो गिरावट का प्रेशर बढ़ सकता है. इसके अलावा, आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में कई बड़े स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. कहीं तिमाही नतीजे आने हैं तो कहीं बड़े निवेश, डील और प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरें बाजार की चाल तय कर सकती हैं. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

आज आएंगे तिमाही नतीजे

आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में Dr Reddys Laboratories, Eternal, Bank of India, Canara HSBC Life Insurance Company, Bajaj Consumer Care, Dalmia Bharat, Epack Prefab Technologies, Hindustan Petroleum Corporation, Jindal Stainless, KEI Industries, PNB Housing Finance, Supreme Industries, Tata Communications, UTI Asset Management Company और Waaree Energies शामिल हैं. इन शेयरों में नतीजों के बाद तेज उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

JSW Energy

JSW Energy की सब्सिडियरी JSW Thermal Energy Two Limited ने West Bengal State Electricity Distribution Company के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट साइन किया है. यह समझौता 1,600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) के नए थर्मल पावर प्लांट के लिए हुआ है. यह प्रोजेक्ट पश्चिम बंगाल के सलबोनी में लगाया जाएगा और इसे करीब 6 साल में चालू करने का टारगेट रखा गया है.

HDFC Bank

RBI ने Kaizad Bharucha को HDFC Bank के Whole-time Director यानी Deputy Managing Director के तौर पर दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 19 अप्रैल 2026 से अगले तीन साल के लिए होगी.

HCL Technologies

HCL Tech ने अमेरिकी पब्लिक सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करने के लिए Carahsoft Technology Corp के साथ पार्टनरशिप की है. इससे कंपनी को सरकारी टेक सॉल्यूशंस के सेगमेंट में नए मौके मिलने की उम्मीद है.

Power Grid Corporation of India

कंपनी के बोर्ड ने 914 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह रकम कोल्ड स्पेयर ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की खरीद पर खर्च की जाएगी.

Highway Infrastructure

कंपनी को NHAI से Letter of Award मिला है. यह प्रोजेक्ट दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले UER-11 कॉरिडोर पर स्थित मुंडका टोल प्लाजा के लिए यूजर फीस एजेंसी के तौर पर काम करने से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 64.68 करोड़ रुपये है, जिसमें टोल कलेक्शन के साथ साथ रखरखाव और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी भी शामिल है.

RBL Bank

Competition Commission of India (CCI) ने Emirates NBD Bank को RBL Bank में तय हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह डील बैंकिंग सेक्टर में हलचल बढ़ा सकती है.

Tata Steel

CCI ने Thriveni Pellets में 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के Tata Steel के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे कंपनी की आयरन ओर वैल्यू चेन और मजबूत होने की उम्मीद है.

Embassy Developments

कंपनी ने Mumbai Metropolitan Region में बड़ा विस्तार प्लान घोषित किया है. कंपनी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश कर वर्ली, जुहू और अलीबाग में तीन बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेगी. इन प्रोजेक्ट्स की कुल Gross Development Value करीब 12,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रोजेक्ट लॉन्च FY26 की चौथी तिमाही से शुरू होंगे.

Aditya Birla Lifestyle Brands और Aditya Birla Fashion and Retail

Fidelity Securities Fund यानी Fidelity Blue Chip Growth Fund ने Aditya Birla Lifestyle Brands के करीब 2.36 करोड़ शेयर बेचे हैं. यह डील करीब 260.67 करोड़ रुपये में 110 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है.

AU Small Finance Bank के Q3 नतीजे

AU Small Finance Bank ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 26.3 प्रतिशत बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 15.7 प्रतिशत बढ़कर 2,341.3 करोड़ रुपये रही. ग्रॉस NPA घटकर 2.30 प्रतिशत पर आ गया है, जबकि नेट NPA 0.88 प्रतिशत पर स्थिर रहा है.

Vikram Solar के Q3 नतीजे

Vikram Solar ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 98.1 करोड़ रुपये पहुंच गया है. रेवेन्यू 7.8 प्रतिशत बढ़कर 1,105.9 करोड़ रुपये रहा. लेबर कोड का असर इस तिमाही में 56 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह शून्य था.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.