Stocks To Watch: Adani ग्रुप से लेकर RVNL शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सोमवार को बाजार खुलते ही कुछ कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. हालिया वक्त में लिए कंपनी के फैसले या उनके तिमाही रिजल्ट इनके शेयरों को प्रभावित करेंगे. साथ ही कुछ कंपनियों ने नए करार किए हैं जिसका असर बाजार में देखने को मिल सकता है.

इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल Image Credit: FreePik

नवंबर 2024 के आखिरी कारोबारी दिन के बाद कई कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट सामने आए हैं. ऐसे में सोमवार को बाजार खुलते ही इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन कंपनियों में अमेरिका की कोर्ट में लगाए गए धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोपों से जुझ रही आरोपों का सामना कर रहे अडानी ग्रुप के शेयर भी शामिल है.

Cochin Shipyard को बड़ा रक्षा अनुबंध

कोचीन शिपयार्ड ने रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये का करार किया है. यह अनुबंध एक बड़े भारतीय नौसैनिक जहाज की मरम्मत और ड्राई डॉकिंग के लिए किया गया है. कंपनी ने बताया कि यह परियोजना लगभग पांच महीने में पूरी होगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1,577 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.14% की गिरावट दर्शाता है.

KEC International को मिले नए ऑर्डर

KEC इंटरनेशनल ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1,040 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. यह ऑर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) क्षेत्र के लिए हैं. इस साल अब तक कंपनी को 17,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.29 फीसदी के गिरावट के साथ 1,050 रुपये पर बंद हुआ.

Adani Enterprises का अधिग्रहण

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी सहायक कंपनी AAHL के जरिए Aviserv और Aviground में 99% हिस्सेदारी खरीदी है. यह डील 1.98 करोड़ रुपये में पूरी हुई. शुक्रवार को अडानी का शेयर 1.02% बढ़कर 2,462.25 रुपये पर बंद हुआ.

Biocon को USFDA से मंजूरी

बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अपने बायोसिमिलर Ustekinumab के लिए अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली है. पिछले साल की तुलना में कंपनी का शेयर 51.76% बढ़ा है.

RVNL को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

RVNL ने 642.56 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगा कर करार अपने नाम कर लिया है. यह प्रोजेक्ट पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़ा है. 24 महीनों के भीतर प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.

Dixon Technologies बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन

डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी Padget Electronics जल्द ही Google Pixel स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करेगी. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.31% बढ़कर ₹15,813.10 पर बंद हुआ.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.