इस पॉजिटिव खबर से बाजार को राहत, Tata Motors, L&T समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल!
मंगलवार को शेयर बाजार के साथ-साथ कई स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. इनमें कॉर्पोरेट एक्शन के चलते ये शेयर निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. वहीं, अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. इन शेयरों में Tata Motors, Sona BLW, Devyani International, HG Infra जैसे नाम शामिल हैं.

Trending Stocks: कल बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. आज बाजार की चाल पर सबकी नजर रहने वाली है. ईरान-इजराइल सीजफायर पर सहमति पर ट्रंप के दावे के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. अब देखना होगा कि भारतीय बाजार पर इसका क्या असर देखने को मिल सकता है. अब देखना होगा कि निफ्टी 25,000 के ऊपर पार करता है या नहीं.
Tata Motors
Tata Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev की शुरुआती कीमतों की घोषणा की है. बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी. अभी सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन की कीमत बताई गई है.
Sona BLW
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Sona BLW ने अपने बोर्ड में नए बदलाव किए हैं. जिसमें Jeffrey Mark Overly को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. Priya Sachdev Kapur को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है. Overly 2021 से बोर्ड में हैं और अब उन्हें दूसरी बार 5 साल के लिए नियुक्त किया गया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 2031 तक चलेगा.
Devyani International
KFC, Pizza Hut जैसे QSR ब्रांड्स चलाने वाली कंपनी Devyani International ने बताया कि वो Sky Gate Hospitality में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. अभी कंपनी के पास 80.72 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे बढ़ाकर लगभग 86.13 फीसदी किया जाएगा. इसके लिए कंपनी 106.25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह डील 31 जुलाई 2025 से पहले पूरी हो जाएगी.
HG Infra Engineering
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी HG Infra को मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक नया प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट की कीमत 117.77 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक इंटीग्रेटेड मटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी बनाना है. पूरा काम 30 महीनों में पूरा किया जाएगा.
Larsen & Toubro (L&T)
देश की बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी L&T ने भारत का पहला ESG बॉन्ड लॉन्च किया है. कंपनी ने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह बॉन्ड्स 6.35 फीसदी की ब्याज दर से मिलेंगे और 3 साल में परिपक्व होंगे. यह SEBI के नए ESG फ्रेमवर्क के तहत जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Titagarh Rail Systems Vs RVNL कौन है रिटर्न का बादशाह और किसकी ऑर्डर बुक दमदार
Garware Technical Fibres
टेक्निकल टेक्सटाइल कंपनी Garware ने नॉर्वे की कंपनी Offshore & Trawl Supply AS (OTS) का अधिग्रहण किया है. ये डील Garware की UK की सब्सिडियरी के जरिए हुई है. OTS यूरोप में प्रीमियम सिंथेटिक रस्सियों के लिए जानी जाती है. इस डील से Garware को नए ग्राहक और नए बाजार मिलेंगे.
अमेरिकी बाजार से राहत की खबर
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के बीच राहत की खबर यह रही कि ईरान की जवाबी कार्रवाई में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इसके चलते तेल के दाम गिरे और अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी आई. S&P 500 में 1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि Dow Jones और Nasdaq में भी 0.9 फीसदी की तेजी देखी गई. निवेशकों को उम्मीद है कि अब मिडिल ईस्ट का तनाव जल्द शांत हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

खरा सोना है ये स्टॉक, 5 साल में दिया 682% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ की सलाह, मिलेगा मोटा मुनाफा

8585 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाई ये सरकारी कंपनी, 7 बैंकों ने दिया है लोन; बुरी तरह टूट गए शेयर

3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 20 फीसदी और भागेगा; इसरो भी है क्लाइंट
