Stocks to Watch: Glenmark Pharma, Tata Motors, Alkem Laboratories समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज का बाजार एक्शन से भरा रहने वाला है. बड़ी कंपनियों के नतीजे, मैनेजमेंट बदलाव और अंतरराष्ट्रीय सौदों की वजह से निवेशकों की नजर इन शेयरों पर टिकी रहेगी. खासकर Glenmark Pharma, Alkem Labs, Britannia, Tata Motors और Bajaj Consumer Care जैसे शेयरों में आज हलचल देखी जा सकती है.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन, 10 नवंबर, बाजार में तेजी देखने को मिली थी. कई दिनों की गिरावट के बाद ये तेजी देखने को मिली थी. आज कई बड़ी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं, वहीं कुछ कंपनियों में मैनेजमेंट बदलाव, निवेश और डील्स को लेकर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज के कारोबार में किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

आज ये कंपनियां करेंगी नतीजों का ऐलान

आज बाजार में Bajaj Finserv, Tata Power, Biocon, Bosch, Awfis Space Solutions, Balrampur Chini, Bharat Forge, Bikaji Foods, Container Corporation, Edelweiss Financial, Emcure Pharma, ESAF Small Finance Bank, Finolex Cables, Godrej Industries, Hindustan Copper, Apeejay Park Hotels, Rail Vikas Nigam, Thermax, Torrent Power, Trualt Bioenergy, TVS Electronics और Zaggle Prepaid Ocean Services अपने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे घोषित करेंगी.

Tata Motors

कंपनी का नया चेहरा TML Commercial Vehicles के नाम से 12 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रहा है. यह कदम कंपनी की Composite Scheme of Arrangement के तहत उठाया गया है.

Alkem Laboratories

कंपनी के बद्दी प्लांट का EU GMP इंस्पेक्शन जर्मन हेल्थ अथॉरिटी ने 4 से 10 नवंबर के बीच किया. अच्छी खबर यह रही कि इसमें कोई बड़ी या गंभीर ऑब्जर्वेशन नहीं मिली. यह रिपोर्ट कंपनी के लिए पॉजिटिव मानी जा रही है.

Britannia Industries

ब्रिटानिया में बड़ा मैनेजमेंट बदलाव हुआ है. वरुण बेरी ने कंपनी के MD और CEO पद से 10 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है. अब रक्षित हरगवे को नया MD और CEO नियुक्त किया गया है, जो 15 दिसंबर से पदभार संभालेंगे. तब तक एन. वेंकटरमन, जो फिलहाल CFO और Executive Director हैं, अस्थायी तौर पर CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Dr Reddy’s Laboratories

कंपनी के Global Head of Biologics जयंत श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे 31 जनवरी 2026 तक अपनी सेवाएं देंगे और उसके बाद कंपनी से अलग हो जाएंगे.

Glenmark Pharmaceuticals

ग्लेनमार्क को चीन से बड़ी राहत मिली है. China की National Medical Products Administration (NMPA) ने कंपनी के RYALTRIS Compound Nasal Spray (GSP 301 NS) को मंजूरी दे दी है. यह दवा एलर्जिक राइनाइटिस (नाक की एलर्जी) के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है और इसे वयस्कों व बच्चों दोनों के लिए अनुमोदन मिला है.

कंपनियों के नतीजों की झलक

Bajaj Consumer Care (Q2 YoY)

  • मुनाफा बढ़ा 32.8 फीसदी से 42.3 करोड़ रुपये (पहले 31.8 करोड़ रुपये)
  • रेवेन्यू में बढ़त 13.4 फीसदी से 265.3 करोड़ रुपये (पहले 234 करोड़ रुपये)

Gujarat Gas (Q2 YoY)

  • मुनाफा घटा 9.4 फीसदी से 279.8 करोड़ रुपये (पहले 308.7 करोड़ रुपये)
  • रेवेन्यू लगभग स्थिर 3,780.4 करोड़ रुपये (पहले 3,781.8 करोड़ रुपये)

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर बनेगा ये PSU Bank! अंडरवैल्यूड है ये स्टॉक, वैल्यूएशन है लाजवाब, सरकार का है मेगा प्लान

Triveni Turbine (Q2 YoY)

  • मुनाफा मामूली बढ़कर 91.2 करोड़ रुपये (पहले 90.9 करोड़ रुपये)
  • रेवेन्यू में 1 फीसदी की बढ़त से 506.2 करोड़ रुपये (पहले 501.1 करोड़ रुपये)

इसे भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.