Stocks to Watch Today: HCLTech, RBL Bank समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!

आज के कारोबार में शेयर बाजार की नजर कई बड़ी कॉरपोरेट खबरों पर रहने वाली है. कहीं अधिग्रहण की घोषणा है तो कहीं नए प्रोजेक्ट, ऑर्डर विन और मैनेजमेंट में बदलाव की खबरें हैं. ऐसे में इन स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं आज किन शेयरों पर खास नजर रहेगी.

इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बीते कारोबारी दिन बाजार में खूब उठा-पटक देखने को मिली थी. हालांकि, अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. अहम बात ये रही कि निफ्टी 26000 के ऊपर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 22 में बढ़त रही. वहीं 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही. वहीं IT और FMCG शेयर्स में बढ़त रही थी. आज के दिन निफ्टी का एक्सपायरी भी है. आज बाजार कैसा रिएक्ट करता है, यह देखना होगा. साथ ही कई शेयरों पर निवेशकों की नजरें भी रहने वाली हैं.

Senores Pharmaceuticals

कंपनी ने Apnar Pharma के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किया है. यह अधिग्रहण दो चरणों में पूरा किया जाएगा. डील पूरी होने के बाद Apnar Pharma कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी.

Arvind SmartSpaces

कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक नया रेजिडेंशियल हाई राइज प्रोजेक्ट खरीदा है. इस प्रोजेक्ट का कुल बिक्री योग्य क्षेत्र करीब 4.6 लाख वर्ग फुट है और इसकी टॉपलाइन पोटेंशियल करीब 550 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह प्रोजेक्ट पूरी तरह आउट राइट बेसिस पर लिया गया है.

Ion Exchange India

कंपनी को Rayzon Energy और INOX Solar से कुल 205 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. Rayzon Energy से 95 करोड़ रुपये का ऑर्डर 5.1 गीगावाट पीवी सोलर प्रोजेक्ट के लिए प्रोसेस और यूटिलिटी सिस्टम्स से जुड़ा है. वहीं INOX Solar से मिला करीब 110 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट अल्ट्रा प्योर वाटर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सॉल्यूशंस से जुड़ा है.

Lemon Tree Hotels

होटल चेन ने नेपाल में Lemon Tree Hotel Bandipur साइन करने की घोषणा की है. इस प्रॉपर्टी को कंपनी की सब्सिडियरी Carnation Hotels मैनेज करेगी. होटल में कुल 80 कमरे होंगे.

Panacea Biotec

कंपनी के सीएफओ देवेंद्र गुप्ता के इस्तीफे के बाद बोर्ड ने विनोद गोयल को नया CFO नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 16 दिसंबर से प्रभावी होगी. फिलहाल वे ग्रुप सीएफओ और लीगल व कंपनी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

Zydus Lifesciences

कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी Sentynl Therapeutics ने बताया है कि यूएस एफडीए ने copper histidinate CUTX 101 के लिए नई दवा आवेदन को दोबारा सबमिट करने को मंजूरी दे दी है. यह दवा बच्चों में होने वाली Menkes बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होती है. एफडीए ने इसे क्लास वन रिस्पॉन्स माना है और अब नई PDUFA डेट 14 जनवरी 2026 तय की गई है.

State Bank of India

एसबीआई जर्मन डेवलपमेंट बैंक KfW के साथ 150 मिलियन यूरो की क्रेडिट लाइन साइन करेगा. यह फंडिंग क्लाइमेट फ्रेंडली एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए होगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने रवि रंजन को बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है.

Solex Energy

सोलर मैन्युफैक्चरर Solex Energy ने मलेशिया की TT Vision Holdings Berhad के साथ एक नॉन बाइंडिंग एमओयू साइन किया है. इस साझेदारी का मकसद भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग और टैलेंट डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है.

Westlife Foodworld

कंपनी ने शार्दुल दोशी को नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 15 दिसंबर से प्रभावी हो चुकी है.

Atlantaa

कंपनी ने मुंबई के बोरीवली इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट के लिए डेवलपमेंट एग्रीमेंट रजिस्टर कराया है. यह प्रोजेक्ट करीब 500 करोड़ रुपये के जीडीवी वाला है और इसमें लगभग 1.75 लाख वर्ग फुट का बिक्री योग्य कारपेट एरिया मिलेगा.

Newgen Software Technologies

कंपनी को 16.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कस्टमाइजेशन और मेंटेनेंस से जुड़ा है.

KNR Constructions

कंपनी को 72 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है जिसमें 42.33 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. यह मामला असेसमेंट ईयर 2007 08 से जुड़ा हुआ है.

Delhivery

लॉजिस्टिक्स कंपनी ने मुंबई और हैदराबाद में अपनी ऑन डिमांड इंट्रा सिटी शिपिंग सर्विस शुरू की है. Delhivery Direct ऐप के जरिए ग्राहक 15 मिनट के अंदर पिकअप की सुविधा ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!

HCL Technologies

Horse Powertrain की यूनिट Aurobay Technologies ने HCL Technologies के साथ अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनरशिप को और विस्तार दिया है. इस साझेदारी का मकसद मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस और इनोवेशन को बढ़ावा देना है.

RBL Bank

बैंक के सीएफओ भुवनेश थराशंकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने संगठन से बाहर नए अवसरों को तलाशने के लिए यह फैसला लिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न